देश - विदेश

केंद्रीय कर्मचारी होंगे मालामाल,सरकार ने महंगाई भत्ते में की जबरदस्त बढ़ोतरी DA Hike News

7th Pay Commission update

DA Hike News :जून 2023 में (AICPI) का सूचकांक जारी हो चुका है। जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अत्यंत बढ़ोतरी हुई है । अब खबर है कि कर्मचारियो के खाते में मोटी रकम आएगी जिससे कि अब केंद्रीय कर्मचारी होंगे मालामाल,सरकार ने महंगाई भत्ते में की जबरदस्त बढ़ोतरी का होना भी सुनिश्चित हो जायेगा । जून 2023 AICPI INDEX  आंकड़े सामने आ गए है। स्कोर में बड़ा ही उछाल देखा गया है।
मई के सूचकांक का नंबर 134.7 अंक थे जबकि जून में 136.4 नंबर पर पहुंच गया। जून में कुल 1.7 नंबर की अधिकता दर्ज की गई है।
इसके कारण केंद्रीय कर्मचारियों को 46 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान करना होगा। उम्मीद है कि सितंबर तक केंद्र सरकार द्वारा इसका ऐलान कर दिया जाए।

DA hike news

जानिए क्या है AICPI इंडेक्स और DA hike News ?

‘ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स’ (AICPI) के आधार पर ही केंद्र कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता निर्धारित किया जाता है।
प्रत्येक माह के अंत तक एआईसीपीआई द्वारा नंबर जारी कर दिए जाते हैं। इसी इंडेक्स से पता चलता है कि आने वाले 6 महीने में महंगाई भत्ते का स्कोर कितना है।
महंगाई भत्ते से तात्पर्य है कि वह भत्ता जो सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के वर्तमान और सेवानिवृत्ति दोनों सदस्यों को प्रदान करती है।
यह भता सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन प्रतिशत का उपयोग कर निर्धारित होता है।महंगाई भत्ते को मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए दिया जाता है। Read Also 👉🏽 Parliament News : जानिए संसद में किस वजह से हर मिनट जनता के 25 लाख रुपए बर्बाद हो रहे है ?

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

नई दरों का ऐलान होने तक पुरानी दर ही रहेगी जारी

जब तक सरकार द्वारा नई दरों का ऐलान नहीं होता, तब तक कर्मचारियों को 42 फीसदी के दर से ही महंगाई भत्ता दिया जाएगा । इस बढ़ोतरी का लाभ केवल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को ही  मिलेगा । जिन्हें 7th pay commission द्वारा सैलरी मिल रही है।
प्रत्येक वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ता है। सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा इसे मंजूरी दी जाती है । यदि 2021 के आंकड़े देखें तो लगभग 2 सालों में 15 फ़ीसदी के करीब इजाफा हुआ है।

कितना इज़ाफ़ा होगा 

अगर आपका  बेसिक वेतन  18,000 रुपए है और यदि महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी होती है तो इस हिसाब से आपके बेसिक वेतन में 720 रुपए का इज़ाफ़ा  होगा। वही अगर आपका बेसिक वेतन 25,500 है तो 4% महंगाई भत्ते के बढ़ने पर 1020 रुपए का इज़ाफ़ा होगा। इस प्रकार आपके वेतन में वर्द्धि का होना इस बात पर निर्भर करता है कि बेसिक वेतन कितना है ।  जितना ज्यादा बेसिक वेतन होगा उतनी  ज्यादा आपके वेतन में  वर्द्धि  होगी।   Read Also 👉🏽 Anju Pakistan Story : भारत छोड़कर पाकिस्तान पहुंची अंजू को उसके प्रेमी ने गिफ्ट किया 40 लाख का घर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker