𝙏𝙧𝙚𝙣𝙙𝙞𝙣𝙜

नूह हिंसा को लेकर हिन्दू संगठनों ने हरियाणा के इस ज़िले में किया रोष प्रदर्शन- Nuh Violence

Nuh Violence : नूंह हिंसा के बाद कई अन्य स्थानों पर भी हिंसा देखी गई। हिंसा का प्रभाव संपूर्ण हरियाणा में देखा जा सकता है। गुरुग्राम के पटौदी नामक स्थान में हिंसा के विरोध में हिंदू संगठन एकजुट हुए तथा रोष प्रदर्शन किया।हिंदू संगठन पटौदी के पुराने कोर्ट के पास एकत्रित हुए और बाजारों को बंद कराते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचे। इस रोष मार्च में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। वहीं हिन्दू संगठनों ने अपनी मांगों  को SDM  के सामने रखा। संगठन ने SDM से मेवात हिंसा में शामिल होने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। वहीं SDM ने भी क़ानून व्यवस्था को बनाये रखने की अपील की और आरोपियों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया।  

nuh violence
nuh violence

नूह के विधायक पर निकाला गुस्सा(Nuh Violence )-

नूह के विधायक को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने अपना गुस्सा दिखाया। मामन खान ने कुछ समय पहले ऐसे बयान दिए जो हिंदू संगठनों को बेतुके लगे। उसी बयान पर जवाब देते हुए हिंदू संगठनों के नेताओं ने कहा, कि मामन खान पटौदी में प्रवेश करके दिखाएं। हिंदू संगठन  के नेताओं का कहना है कि होने वाले दंगे (Nuh vi0lence) में उनकी भूमिका होने  पर हमें रोष है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

झोपड़ी में रहने वालों का निरीक्षण किया जाना चाहिए-

हिंदू संगठनों का कहना है कि हजारों की संख्या में लोग झुग्गी, झोपड़िया में रहते हैं। जिनकी पुलिस जाँच  करवाना अति आवश्यक है । क्योंकि ऐसे लोग हिंसा को भड़काने का काम करते हैं । नेताओं का कहना है कि पटौदी गांव के मुसलमान मस्जिद में इकट्ठा होकर साजिश करते हैं। Read Also 👉🏽 खुशखबरी हरियाण के इस जिले में बनेगी 60 एकड़ में फिल्मसिटी-

बाजारों को बंद करने के लिए की गई अपील-

31 जुलाई को नूंह में हिंसा की खबर आसपास के इलाकों में पहुँच  गई। अनेक घटनाओं के बाद भी पटौदी में अभी शांति का माहौल है। ऐसे में धार्मिक दंगे से बचने के लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने पटौदी में बाजार बंद करने की अपील की। प्रशासन भी इस अपील पर सहमति जताई है। Read Also 👉🏽 आपके बिज़नेस के लिए हिसार की यूनिवर्सिटी करेगी 25 लाख रुपए की मदद,जल्दी करे आवेदन –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker