हरियाणा न्यूज़

ED Raid : कांग्रेस विधायक के घर पड़ी रेड, 62 घंटे बाद खत्म हुई,जानिए क्या – क्या बरामद हुआ

लगभग 62 घंटों की छानबीन के बाद समाप्त हुई जांच के दौरान ईडी ने विधायक धर्म सिंह के भाई से भी पूछताछ की

ED Raid : कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोक्कर के घर में ईडी ने रेड मारी। लगभग 62 घंटों की छानबीन के बाद समाप्त हुई जांच के दौरान ईडी ने विधायक धर्म सिंह के भाई से भी पूछताछ की। ईडी ने उनके घर से कई महत्वपूर्ण कागजात व चार गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। घर में जो भी दस्तावेज, लैपटॉप मिले उन्हें अच्छी तरह से खंगाला गया। ईडी द्वारा जो गाड़ियां जब्त की गई उनमें से दो फॉर्च्यूनर, एक मर्सिडीज और दो अन्य कार हैं। 

धर्म सिंह के समर्थकों का विरोध

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

वहीं दूसरी ओर विधायक के समर्थकों का कहना है कि हमारे विधायक बेकसूर हैं। सरकार उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि सरकार बदले की राजनीति कर रही है। समर्थकों का यह भी कहना है कि केंद्र सरकार हमारी पार्टी के नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाना चाहती है।

ED hariyana raid

धर्म सिंह के ऊपर पहले भी हो चुकी है छापेमारी

सूत्रों से पता चला कि मार्च 2021 में भी कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोक्कर पर पहले भी छापेमारी हो चुकी है। इनकम टैक्स व ED ने उनके घर, पेट्रोल पंप, फार्म हाउस और उनके कार्यालय में भी छापा मारा था । विधायक के दिल्ली व चंडीगढ़ में भी घर है वहां भी छानबीन की गई थी।

विधायक के निजी कंपनी को लेकर भी उठ रहे हैं कई सवाल

धर्म सिंह छोक्कर की गुरुग्राम में ‘माहिरा होम्स अफॉर्डेबल फ्लेट’ नाम की कंपनी पर अनेक सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी कारण उनके बेटे पर भी आरोप लगाया जा रहा है कि लोगों से करोड़ों रुपए लेकर उन्हें समय पर फ्लैट नहीं दिए गए। लोगों द्वारा उन पर करोड़ों रुपए ठगने के आरोप लगाए जा रहे हैं। Read Also 👉🏽 Anju Pakistan Story : भारत छोड़कर पाकिस्तान पहुंची अंजू को उसके प्रेमी ने गिफ्ट किया 40 लाख का घर.

आय से अधिक संपत्ति कैसे आई ?

साथ ही कुछ समय पहले उनकी कंपनी के रास्ते को लेकर भी विवाद पैदा हो गया था। जिस समय ED Raid पड़ी उस वक्त धर्म सिंह छोकर के परिवार के सभी सदस्य घर पर ही मौजूद थे। ED के अनुसार ये खबर सामने आई है कि विधायक के पास आय से अधिक संपत्ति होने के सबूत मिले है। ऐसे में धर्म सिंह पर ED  का शिकंजा और भी ज्यादा कसने की संभावना जताई जा रही है। धर्म सिंह पानीपत के समालखा से विधायक हैं। ईडी की टीम 3 गाड़ियों में सुबह ही उनके घर पर पहुंच चुकी थी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी है धर्म सिंह।
ईडी की जांच चल रही है तथा अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।Read Also 👉🏽Nuh News : कैसे हुई नूह में हिंसा,मुख्यमंत्री का आया बयान,जानिए ताज़ा खबर….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker