हरियाणा न्यूज़

Jind Ring Road News : पूरी हुई तैयारी,अब हरियाणा के जींद में बनेगा रिंग रोड़, जाम से मिलेगा छुटकारा ,इन गाँवों की सीमा से होकर गुजरेगा,

Jind Ring Road News : जींद में रिंग रोड बनाना पूरी 7 साल पुरानी घोषणा है। जो अब अब तक पूरी नहीं की गई थी। अंततः उसकी डीपीआर तैयार कर दी गई है। यह रिंग रोड नरवाना रोड़  से रोहतक से जोड़ेगा।
रिंग रोड़ शहर से लगते तकरीबन 10 गांव से होकर गुजरेगी । शहर की मुख्य सड़के रिंग रोड़ से कनेक्ट होंगी।
जिसके फलस्वरुप वाहन चालकों को शहर में एंट्री नहीं लेनी पड़ेगी। शहर में भी जाम से राहत मिलेगी । वाहन चालक बाहर से ही हाईवे पर चढ़ सकेंगे। तो हम देख सकते हैं की रिंग रोड़ से फायदे ही फायदे है तथा जाम से मुक्ति मिलने के कारण लोगों का समय भी बचेगा।
सैकड़ो बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर मिल पाएंगे। शहर के साथ प्रदेश का भी विकास होगा।

Jind Ring Road News
Jind Ring Road News

घोषणा के 7 वर्ष बाद बनाई जा रही है रिंग रोड़-

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 11 दिसंबर 2016 को जींद में रिंग रोड़(Jind Ring Road News) की घोषणा की थी। और यह रोड लगभग 9 किलोमीटर लंबी बनानी थी। रिंग रोड़ नरवाना को बरवाला से जोड़ती है जो आगे चलकर रोहतक Bypass में मिल जानी थी। जींद रिंग रोड़ की घोषणा के 2 वर्ष बाद तक भी इस पर काम शुरू नहीं हो पाया और मामला drop होता गया। Also Read अब पासपोर्ट बनवाने के लिए इन दस्तावेजों का होना जरूरी हो गया है

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

आखिर क्यों अटका रहा जींद रिंग रोड़ का कार्य?

2016 में की गई घोषणा के 2 साल बाद तक भी काम शुरू न होने के कारण रिंग रोड़ का जिम्मा यूनिहांर्न प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दे दिया गया।
रोड की डीपीआर का जिम्मा पूरी तरह अब इसी कंपनी पर था। लेकिन यह कंपनी काम को बीच में छोड़कर पीछे हट गई। इसके बाद रिंग रोड़ को तितरम मोड़ से हांसी तक बनने वाले फोरलेन प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया। लेकिन 2018-19 में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इस प्रोजेक्ट को भी ड्रॉप कर दिया।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करवाने के लिए HRDC से प्रयास किया। इनके प्रयास के बावजूद भी फोरलेन प्रॉजेक्ट पूरी तरह सिद्ध नहीं हो पाया।
पिछले वर्ष जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्डा ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री के सामने यह मुद्दा उठाया।

फाइनल एस्टीमेट अप्रूवल के बाद तैयार की जाएगी जींद रिंग रोड़ –

जींद रिंग रोड़ शहर के साथ लगने वाले 10 गांव को जोड़गा ।
नरवाना रोड़ से शुरू होने वाले यह रिंग रोड़ राजपुरा जुलानी, इक्कस, किनाना समेत 10 गांव की सीमाओं को touch करेगा।
जमीन की aquiring कैसे होगी यह अभी निश्चित नहीं किया गया है। डीपीआर तैयार होते ही पुष्टि के लिए मुख्यालय भेजी जाएगी तथा इसके साथ ही इसका फाइनल एस्टीमेट तैयार होगा तथा टेंडर प्रक्रिया शुरू किया जाएगा।

रिंग रोड़ पर काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा शुरू किया जा रहा है। रिंग रोड़ बनने के बाद शहरों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। विधायक डॉ. कृष्ण मिड्डा ने बताया कि रिंग रोड़ बनने से पटियाला चौक, सब्जी मंडी, रानी तालाब आदि पर जाम में मुक्ति मिल जाएगी। क्योंकि हांसी, बरवाला जाने वाले लोग रिंग रोड़ की सहायता से शहर के बाहर से ही निकल जाएंगे। Also Read हरियाणा में 500 से अधिक क्लर्कों की जा सकती है नौकरी, दोबारा दिए जाँच के आदेश,पढ़िए पूरी ख़बर

बेरोजगारों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर-

रिंग रोड़ बनने से विकास तो बढ़ेगा ही इसके साथ-साथ सैकड़ो लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। वे सभी लोग जो किसी विशेष मौसम में ही कार्य कर पाते हैं उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है ताकि उनके रोजमर्रा का जीवन सुदृढ़ रूप से चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker