खेल जगत

Asian Games 2023: गुलवीर ने एशियन खेलों में जीता पदक,पूरा किया माँ-बाप का सपना

Asian Games 2023: यूपी के अलीगढ शहर के गुलवीर ने अपना और उनके माता -पिता के साथ साथ पूरे गांव का नाम रौशन कर दिया। गुलवीर ने चीन के हांगझू शहर में हो रहे एशियाई खेलों में 10 हज़ार मीटर की दौड़ में 28:17:21 की टाइमिंग में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक पर अपना नाम दर्ज करा लिया। इस खबर को सुनते ही उनके परिवार के साथ साथ पूरे गांव का सीना गर्व से चौड़ा हो गया । गुलवीर के परिजनों ने बोला कि – बच्चे का सपना पूरा हो गया।

Asian Games 2023:
Asian Games 2023:

गुलवीर पांच हजार मीटर दौड़ के धावक है-

अलीगढ, यूपी के रहने वाले गुलवीर ने अद्भुत काम कर दिखाया है। भारत की ओर से गुलवीर 5 हज़ार मीटर की दौड़ में पदक के दावेदार है। शनिवार 30 सितम्बर , 2023 को गुलवीर ने 10 हज़ार मीटर की दौड़ 28:17:21 समय में पूरी कर कांस्य पदक हासिल कर लिया। इस खबर से गाँव में ख़ुशी की लहरें चारों ओर फ़ैल गई । Also Read-Royal Enfield Bullet 350 ने लॉन्च होते ही बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए,जानिए कीमत से लेकर सभी फीचर्स के बारे में

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सिरसा गाँव के गुलवीर कई अन्य पदक जीत चुके है-

अतरौली के एक गाँव  सिरसा के निवासी  Gulveer Singh उर्फ़ गोलू के पिता पप्पू सिंह है जो पेशे से एक किसान है। 25वीं  एशियन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में कुछ माह पूर्व ततीसरा  स्थान प्राप्त कर कास्य पदक को अपने नाम किया था। दूसरे स्थान पाकर 10 हज़ार मीटर में रजत पदक के साथ साथ स्वर्ण पदक 62वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के पांच हज़ार मीटर की दौड़ में हासिल किया था। Also Read-अगर Mobile Addiction से छुटकारा पाना चाहते हो तो इन 10 आदतों को अपना लो I

गुलवीर ने रचा इतहास-

गुलवीर का ये हमेशा से सपना था कि वो अपने देश के लिए पदक जीत कर लाएं। गांव का कोई शख्स पहली बार एशियाई खेल में सम्मिलित होकर पहली बार पदक जीता है। गुलवीर एक बेहतरीन धावक होने के साथ साथ सेना के एक होनहार सिपाही भी हैं। यकीनन गुलवीर ने ये करिश्मा कर के इतिहास के पन्नो में अपना नाम लिखवा लिया हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई देकर सराहना की-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ साथ अन्य लोगों ने हांगझू एशियाई खेलों में 10,000 मीटर दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए गुलवीर सिंह की सराहना की है। प्रधानमंत्री जी ने गुलवीर की सराहना करते हुए एक्स(ट्विटर) पर पोस्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker