देश - विदेश

PNB News : पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों की हुई मौज, मिलेंगे फायदे ही फायदे,बस इनस्टॉल कर लो इस ऐप को।

PNB News : आज के भागदौड़ भरे वक्त में लोग cash कि बजाय ऑनलाइन पेमेंट करना ही पसंद करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट करना बड़ा ही आसन तथा सुविधाजनक है।
ना चोरी का खतरा ना नुकसान का डर । आज के डिजिटल टाइम में हर कोई ऑनलाइन सिस्टम को ही पसंद करता है।

आज के डिजिटल टाइम में लोग UPI की तरफ अत्यधिक आकर्षित हो रहे हैं। लोग cash की अपेक्षा ऑनलाइन पेमेंट करना सुलभ समझते हैं, क्योंकि यह निसंदेह सरल एवं सुरक्षित है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
PNB News
PNB News

पंजाब नेशनल बैंक ने शुरू की नई स्कीम?(pnb news in hindi)

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने costomers के लिए एक एक बड़ी ही wonderfull स्कीम निकाली है।जिसके अनुसार अगर आप अपने सभी कस्टमर को या लेनदेन के समय पंजाब नेशनल बैंक “डिजिटल रुपया” ऐप से भुगतान कर सकते हैं।Punjab Natinal Bank  ने अपने बयान में बताया है कि वह Central Bank of India digital currency (CBDC) को “डिजिटल रुपया” नामक अपने मोबाइल ऐप से जोड़ देंगे।जिसकी सहायता से पीएनबी कस्टमर अपनी आपूर्ति के भुगतान करने के लिए इस ऐप का use कर सकते हैं।कस्टमर QR कोड को स्कैन कर सकते हैं या स्टोर में सामान खरीदने में इसका यूज कर सकते हैं। Also Read अब पासपोर्ट बनवाने के लिए इन दस्तावेजों का होना जरूरी हो गया है 

सरकार व बैंक और अधिक सुविधाएं ऐड ऑन करने के लिए कंडीशंस को बटर बनाने का try कर रहे हैं। जो निश्चित तौर पर जनता को भरपूर फायदा देगा।
पंजाब नेशनल बैंक ने इस चीज को और भी अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की है जिसमें ऑनलाइन ऐप के through प्रेजेंट किया है। पंजाब नेशनल बैंक ने अपना खुद का ऐप बना दिया है। जिससे ग्राहक आसानी से पेमेंट कर सके।

कैसे करें ऐप को Sign-up?(pnb bank application sign up)

1. App में Sign  up करना बड़ा ही सरल है। नॉर्मली सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है वहां से “पीएनबी डिजिटल रुपया” ऐप को डाउनलोड कर लेना है। Also Read Royal Enfield Bullet 350 ने लॉन्च होते ही बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए,जानिए कीमत से लेकर सभी फीचर्स के बारे में

2. दूसरे step में आपको सिम वेरिफिकेशन करना होगा। उसके लिए आपको पीएनबी के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर वाला सिम कार्ड सेलेक्ट करना होगा।

3. Set up pin पर क्लिक करके अपना अप पिन बनाना होगा।

4. इसके बाद अपना वॉलेट चुनना होगा तथा given पीएनबी अकाउंट लिंक पर क्लिक करना होगा।

5. उसके बाद डेबिट कार्ड की जानकारी साझा करनी होगी। और पंजीकरण प्रक्रिया complete करना होगा।

6. रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आप पीएनबी डिजिटल रुपया इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker