हरियाणा न्यूज़

Hisar Airport का काम हुआ पूरा,जानिए कब से उड़ान भरनी होगी शुरू

1 नवंबर से शुरू होगी की जाएगी सेवाएं

हिसार में नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन के तैयार हो चुका है। जो 1 नवंबर से 8 रूटों के लिए शुरू किया जाएगा।
वहीं इसकी समय सारणी भी जारी कर दी गई है। हवाई जहाज के लिए केंद्र ने अप्रैल में बोली का आयोजन किया था। बोली लगाने के बाद अक्टूबर तक कंपनी को समय दिया गया। आशा की जा रही है कि 1 नवंबर यानी कि ‘हरियाणा दिवस’ के शुभ अवसर पर इन सभी रूटों पर जहाज उड़ान भरेंगे। हरियाणा सरकार ने हिसार में अंबाला से उड़ानों के लिए एटीएस रूट निर्धारित कर दिए हैं। जिससे 2 जिले जुड़ेंगे। सरकार द्वारा निर्धारित किए गए उड़ानों के रूट पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। क्योंकि लोगों को स्थलीय मार्ग से लंबी दूरी, अधिक समय व साथ ही लागत भी अधिक लगानी  पड़ती है।Hisar Airport News

हिसार में ही मिलेगी सुविधा 

हरियाणा सरकार द्वारा हिसार एयरपोर्ट निर्माण के लिए उठाया गया कदम सराहनीय है। यह यात्रियों के लिए एक बेहतर  सुविधाजनक एयरपोर्ट साबित होगा। हिसार एयरपोर्ट समय के साथ-साथ लोगो के यात्रा खर्च को कम करने में भी मदददगार साबित होगा। राज्य के लोगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ जाना पड़ता है, लेकिन अब उन्हें यह सुविधा हरियाणा में प्रदान की जाएगी। हिसार के नजदीक रहने वाले लोगो को राष्टीय और अंतराष्टीय हवाई यात्रा  करने में पैसे और समय दोनों की बचत होगी। Read Also 👉🏽Gopal kanda: केस से बरी होने के बाद फिर से राजनीति में सक्रिय हुए गोपाल कांडा, मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

शुरुआत में इन रूटों के लिए रहेगी फ्लाइट 

हिसार एयपोर्ट पर फ्लाइट की सुविधा शुरआत के चरण में कुछ ही रूटों पर उपलब्ध हो पाएगी। हालॉकि समय के साथ यात्रियों के हिसाब से फ्लाइट के रुट  में बदलाव किया जा सकता है। यात्रियों की संख्या के आधार पर भी  फ्लाइट रूट के मार्गो को बदला जा सकता है। फ़िलहाल शुरआत के चरण में कुछ ही रुट की जानकारी प्रशासन द्वारा साँझा की गई  है।  इनमें अंबाला-श्रीनगर मार्ग शामिल है जबकि हिसार-अंबाला-वाराणसी-अंबाला-हिसार, हिसार-आगरा-हिसार, हिसार-उदयपुर-जैसलमेर-उदयपुर-हिसार, हिसार-देहरादून-हिसार, हिसार-हिंडन-हिसार, हिसार-अमृतसर-जम्मू-अमृतसर-हिसार, हिसार-भुंतर-कुल्लू-1-हिसार मार्ग भी बनाया गया है। Read Also 👉🏽Nuh News : कैसे हुई नूह में हिंसा,मुख्यमंत्री का आया बयान,जानिए ताज़ा खबर….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker