बिज़नेस आईडिया

घर की खाली पड़ीं छत पर शुरू करे ये सस्ते बिज़नेस आईडिया और कमाओ लाखों रुपए – Business Ideas in Hindi

Business Ideas in Hindi : वैसे तो हम सभी जानते है कि आज कल लोग अपना जीवन व्यतीत करने लिए  कुछ न कुछ करते रहते है। पुरुष घर की जिम्मेदारी निभाने के लिए  पैसा कमाने की खातिर  बाहर जाता है। आज कल महिलाएं भी स्वतंत्र तथा आत्मनिर्भर हो गई है जो घर चलाने में पूरा साथ देती है। किंतु आज भी कुछ महिलाएं ऐसी है जो घर से बाहर निकलकर काम करना उचित नहीं समझती और वे घर बैठे ही अपना छोटा मोटा बिजनेस करने लगती है। आज कल कुछ बिजनेस ऐसे आ गए है जिनमे आप बिना कुछ किए ही पैसा कमा सकते है। आज  हम उन बिजनेस के बारे में जानेंगे जहा हम अपनी छत का इस्तेमान एक बिजनेस के रूप में करके हजारों रुपए कमा सकते है।

Business Ideas in Hindi
Business Ideas in Hindi

किस तरह छत का इस्तेमाल एक बिजनेस के रूप में  किया जा सकता है-

वैसे तो हम अपनी छत का इस्तेमाल बस बैठने, बाहर की शुद्ध हवा लेने में और ऐसे ही बहुत से कामों में करते है। लेकिन किसी को कहां पता था कि हम अपनी छत का इस्तेमाल एक बिजनेस के रूप में करके उससे हजारों रुपए भी कमा सकते है। हम अनेक तरह के business idea के लिए  अपनी छत का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि टैरिस फार्मिंग करके, सोलर पैनल लगवाकर, मोबाइल टावर लगवाकर और बैनर्स आदि लगवाकर भी अपनी छत से कमाई की जा सकती है। Read Also 👉🏽 किसानों के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री ने किया यूरिया गोल्ड का उद्घाटन –

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

टैरेस फार्मिंग से कैसे करें कमाई-

टैरेस फार्मिंग घर बैठे ही घर की छत से कमाई करने का एक अच्छा स्त्रोत है। इसका मतलब होता है घर की छत पर खेती करना। वे लोग इस बिजनेस को बहुत अच्छे से कर सकते है जिन्हे फल, फूल तथा सब्जियां उगाने का बेहद शौक है। और जिनकी छत बहुत बड़ी व खुली है जहां बारिश, धूप और हवा सभी आराम से मिल जाता है क्योंकि प्रत्येक पौधे को बड़ा होने में इन सभी की जरूरत होती है।  अगर इनमे से एक भी चीज उसे पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलेगी तो वो वही खत्म हो जायेगा। तो जिन लोगो की छत पर यह सभी चीजें प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है और उन्हें पेड़ पौधों का बहुत शौक है वे यह बिजनेस अवश्य कर सकते है और अपने समय का सदुपयोग करके अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है।

छत पर सोलर पैनल लगवाकर-

अपने घर की छत का इस्तेमाल अनेक तरह के बिजनेस में किया जा सकता है जिनमे से एक सोलर पैनल भी है। जिसको अपनी छत पर लगवाकर महीने के हजारों रुपए की कमाई की जा सकती है। यह आमदनी का एक अच्छा स्त्रोत है। जिन लोगों की छत एक दम खाली होती है व उनकी छत पर काफी जगह होती है तो वे अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाकर अपने घर की छत का इस्तेमाल एक बिजनेस के रूप में कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पहले हमे थोड़ा निवेश करना पड़ता है लेकिन यह कमाई का बहुत ही अच्छा स्त्रोत है। इसको लगवाने पर हमारे बिजली का बिल भी बच सकता है। अब तो सरकार भी इस बिजनेस को बहुत बढ़ावा दे रही है।  गांवों आदि में लोग इस बिजनेस को अपने खेतों में शुरू कर रहे है।  लोग सोलर पैनल अपने खेतों में लगवा रहे जिससे वे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

मोबाइल टावर बन रहा लोगों की कमाई का अच्छा स्रोत-

अन्य बिजनेस की तरह मोबाइल टावर को अपनी खाली पड़ी छत पर लगवाकर भी कमाई की  जा सकती है। यह बिजनेस उन लोगों के लिए बहुत लाभदायक है जिनके घर 3 से 4 फ्लैट के बने हुए है उनकी टैरेस खाली पड़ी है तो वे अपनी टैरेस मोबाइल कंपनियों को किराए पर दे सकते है। जिससे उन्हें महीने के किराए की अच्छी रकम प्राप्त हो सकती है। इस बिजनेस को शुरू करने हेतु आपको नगर निगम की परमिशन की आवश्यकता होती है। बिना उनकी परमिशन के आप यह बिजनेस स्टार्ट नही कर सकते। इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको मोबाइल कंपनियों से या उनके ऑपरेटर से सीधा संपर्क करना पड़ेगा।

अपने घर की छतों पर होर्डिंग और बैनर लगवाकर करें कमाई-

यह बिजनेस उन लोगो के लिए बहुत फायदेमंद है जिनके घर ऊंचे तथा मेन सड़को पर व बाजारों के आस पास बने होते है। यह बिजनेस आपकी अच्छी खासी कमाई करा सकता है। इस बिजनेस के लिए आप अपनी छत,होर्डिंग लगाने वालों को देकर उनकी लगाई हुई होर्डिंग्स से कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको इस तरह की एजेंसी से संपर्क करना पड़ता है। तब वे आपकी छत का निरीक्षण करके उस पर बैनर या होर्डिंग लगाकर जो भी पैसे बनते होगे वो आपको देगे जिससे आप महीने में हजारों रुपए तक कमा सकते है। Read Also 👉🏽 खुशखबरी: इस दिन शुरू हो जाएगी भिवानी से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन सेवा | | Bhiwani News| |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker