हरियाणा न्यूज़

Haryana News : आखिरकार पूरा हुआ हांसी-महम-रोहतक रेलवे प्रॉजेक्ट का कार्य, जानिए कहाँ-कहाँ से होकर गुजरेगी रेलवे लाइन

Haryana News : हांसी महम रोहतक रेलवे प्रोजेक्ट की घोषणा हुड्डा सरकार के द्वारा 2011 में की गई थी। अनेक कारणों के चलते यह काम अभी तक complete नहीं हो पा रहा था। लेकिन सितंबर का महीना बहुत successful साबित रहा और फाइनली यह प्रोजेक्ट कंप्लीट कर दिया गया है।
इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन और काम दोनों ही कंप्लीट हो चुके हैं। इस प्रोजेक्ट की घोषणा कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2011 में की थी तथा इसको मंजूरी वर्ष 2013 में मिली। जमीन अधिग्रहण वर्ष 2014 में कर लिया गया था।

Haryana News
Haryana News

इस प्रोजेक्ट के आरंभिक लागत 287 करोड रुपए मानी गई थी और वर्तमान लागत 694 करोड रुपए रही। इसके साथ ही 755 करोड रुपए की राशि मंजूर हुई। ऐसा सुनिश्चित कर दिया गया है कि सितंबर के अंत तक हांसी महम रोहतक होते हुए दिल्ली जाने वाली रेलगाड़ियां शुरू कर दी जाएगी।
हांसी से रोहतक रेलवे प्रोजेक्ट की डेडलाइन 31 अगस्त तक तय की गई थी। इसी समयावधि के दौरान इंजीनियर ने अपना काम कंप्लीट कर लिया। तथा सितंबर का महीना वास्तव में इस प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ही अहम साबित हुआ है। Also Read   हरियाणा में 500 से अधिक क्लर्कों की जा सकती है नौकरी, दोबारा दिए जाँच के आदेश,पढ़िए पूरी ख़बर

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

CRS को लेकर अधिकारियों ने शुरू की तैयारी-

सब कुछ properly examine करने के बाद रेलवे ने बताया है कि 10 सितंबर तक सीआरएस हो सकता है। यह सीआरएस गढ़ी रेलवे स्टेशन से लेकर हांसी रेलवे स्टेशन के बीच किया जाएगा।
CRS की तैयारी शुरू हो चुकी है। सीआरएस कंप्लीट होने से हांसी रेलवे स्टेशन दिल्ली रेलवे डिवीजन से जुड़ जाएगा।
इसके साथ ही मुख्यता पंजाब, सिरसा तथा हिसार के लोगों को दिल्ली जाने के लिए डायरेक्ट ट्रेन मिल जाएगी। अब भिवानी होकर गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
12 अगस्त को रेलवे सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने स्वयं महम से गढ़ी तक की रेलवे लाइन का निरीक्षण किया है।

2013 में मंजूरी मिलने के बावजूद क्यों अटका रहा प्रोजेक्ट?

तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे और तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जुलाई 2013 में ही काम को शुरू करवा दिया था। इसके साथ ही परियोजना 2021 में ही पूरी होनी थी।
अदालत में मुकदमा जाने की वजह से सोरखी में निर्माण कार्य अटक गया। बरसात तथा अन्य तकनीकी कारण भी प्रोजेक्ट के अटके रहने का मुख्य कारण बने।Also Read   पूरी हुई तैयारी,अब हरियाणा के जींद में बनेगा रिंग रोड़, जाम से मिलेगा छुटकारा ,इन गाँवों की सीमा से होकर गुजरेगा,

आखिरकार डेडलाइन तक कार्य हुआ पूरा(hansi meham rohtak rail line update)

जून महीने में महम रोहतक रेलवे लाइन को हांसी रेलवे लाइन से के साथ जोड़ने का काम पूरा हुआ था। यह connectivity रामपुर रेलवे फाटक के पास यूनिमेट एस पी एल आई इंजन से की गई। 
जून के बाद यह डेडलाइन बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दी गई। तकनीकी कारणों तथा बारिश के चलते डेडलाइन बढ़ाकर 30 अगस्त तक कर दी गई।
इसी डेडलाइन के साथ 90% कार्य पूरा हो चुका है। बाकी 10% सितंबर महीने के अंत तक कर लिया जाएगा। कार्य पूरी गति से किया जा रहा है। तथा इसके साथ ही लोग भिवानी से ना गुजर कर डायरेक्ट दिल्ली जा पाएंगे।

बढ़ा दिए गए हैं पांच स्टेशन-

हांसी महम रोहतक रेलवे लाइन पर अब पांच स्टेशनों को और बढ़ा दिया गया है। इससे लोगों को भरपूर फायदा मिलने वाला है। इन पांच स्टेशनों में गढ़ी ,मुंढाल, मदीना, बलंभा, खरकड़ा व बहु अकबरपुर सम्मिलित है।
इस रूट के जरिए रेल गाड़ियां 20 गांव से होती हुई गुजरेगी। इस पूरे प्रोजेक्ट के complete होने से दिल्ली जाना बहुत आसान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker