हरियाणा न्यूज़

Haryana News : हरियाणा में 500 से अधिक क्लर्कों की जा सकती है नौकरी, दोबारा दिए जाँच के आदेश,पढ़िए पूरी ख़बर

Haryana News : 2020 में 4798  कलर्को की भर्ती की गए थी। अब ख़बर है कि 3 साल पहले हुई भर्ती में घोटाले की शंका जताई जा रही है। हरियाणा सरकार ने भी सख्त रुख  अपनाते हुए निष्पक्ष  जाँच के आदेश दिए है। नए भर्ती हुए 4798 क्लर्क 3 सालों से वभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे है। इन्हीं 4798 क्लर्क में से लगभग 500 क्लर्क की नौकरी पर खतरा बना हुआ है। HSSC  ने 2020 में नियुक्त हुए सभी क्लर्क का डाटा माँगा है तथा इस दौरान अगर किसी पर भी घोटाले की शंका होती है तो उसे तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के अंदर बर्खास्त कर दिया जाएगा।

haryana clerk news
haryana clerk news

आपको पता होगा की HSSC  ने सितम्बर 2020 में घोटाले की शंका होने के कारण फैसला लिया था कि सभी नए नियुक्त हुए क्लर्क को नौकरी से  बर्खास्त किया जाएगा। बर्खास्त किये क्लर्क की जगह दोबारा से नई भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। लेकिन उस समय फैसला हाई तक पहुँच गया था। विद्यार्थी सवालों के गलत उत्तर देने के सिलसिले में हरियाणा हाई कोर्ट पहुँचे थे। वहाँ विद्यार्थियों ने निष्पक्ष रूप से रिजल्ट जारी करवाने की अपील की। हाई  कोर्ट ने तमाम दलीले सुनने के बाद 3 दलिलों  को सही मानते हुए 2022 में नए रिजल्ट  जारी करने के आदेश दिए। नए रिजल्ट जारी होने  के बाद लगभग एक लाख विद्यार्थियों के नंबर में बढ़ोतरी हुई जबकि लगभग 48 हज़ार विद्यार्थियों के नंबर कम हुए। इसी रिजल्ट के आधार पर आयोग  ने अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक जाँच के लिए बुलाया गया। Also Read Elvish Yadav Bio, Realname, Girlfriend, Family, Age, Networth

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

कैसे हुई घोटाले की आशंका-

HSSC  ने विद्यार्थियो की  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन  जाँच के लिए 21 मई से 6 जून तक 24097 विद्यार्थियों को बुलाया था।  इसमें से केवल 13168 विद्यार्थियों ही जाँच के लिए आए जबकि 10929 विद्यार्थियों ने जाँच से दूरी बना ली। यही से घोटाला होने के शंका ने जन्म  ले लिया । नकली दस्तावेजों के आधार पर बहुत से विद्यार्थियों ने आर्थिक सामाजिक आधार पर मिलने वाले अंको का लाभ उठाया। Also Read आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना का लाभ ऐसे उठाए –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker