मनोरंजन
Trending

खुशखबरी हरियाण के इस जिले में बनेगी 60 एकड़ में फिल्मसिटी- Panchkula News

 Panchkula News : हरियाणा राज्य में कलाकारों की कमी नहीं है वहा के बहुत से कलाकारों ने अपनी  कलाकारी से हरियाणा का नाम पूरे देश में रोशन किया है और कुछ कलाकार तो ऐसे भी है जिन्होंने हरियाणा राज्य का नाम देश में ही नही बल्कि विदेश में भी खूब रोशन किया है। और हरियाणा राज्य की सरकार ने अपने कलाकारों का साथ हमेशा से ही दिया है। और अब सरकार ने उनकी सहूलियत का और ध्यान रखते हुए बहुत ही अच्छा निर्णय उनके पक्ष में लिया है। जिसमे खट्टर सरकार ने हरियाणा की 60 एकड़ जमीन पर फिल्मसिटी बनाने का निर्णय लिया है। हरियाणा सरकार का कहना था की हमारे देश की उन्नति में सहयोग करने वाले लोगों को किसी तरह की कोई तकलीफ का सामना न करना पड़े जिसके लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है।

Panchkula Filmcity News
Panchkula Filmcity News

हरियाणा में कहा बनाई जाएगी फिल्मसिटी-

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने यह ऐलान किया की हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले के पिंजौर में 60 एकड़ की जमीन पर फिल्मसिटी बनाई जायेगी। फिल्मसिटी पिंजौर के सेक्टर 29 में बनाई जायेगी। Read Also 👉🏽 Nuh News : कैसे हुई नूह में हिंसा,मुख्यमंत्री का आया बयान,जानिए ताज़ा खबर….

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

कितने रुपए की लागत से बनकर तैयार होगी  फिल्मसिटी-

हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले के पिंजौर में बनेगी फिल्सिटी। इस फिल्मसिटी में हॉलीवुड, बॉलीवुड और पॉलीवुड  फिल्म की शूटिंग कर पाएंगे। इस फिल्मसिटी का नक्शा भी तैयार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि  यह फिल्मसिटी 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगी।

क्या क्या सुविधाएं मिलेगी-

इस फिल्मसिटी में इन और आउटडोर स्टूडियो, सेंट्रल प्लाजा, प्राइवेट बोट सेट, रेलवे स्टेशन, सेट अप मंदिर, रिकॉर्डिंग थियेटर, अस्पताल का सेट अप, गांव का सेट, पार्क, रेजिडेंशियल डिपार्टमेंट, फाइव स्टार होटल और ऑडिटोरियम इन सभी की सुविधाएं प्राप्त होगी।

पिंजौर में ही क्यों बनाई जाएगी फिल्मसिटी-

हरियाणा राज्य के पिंजौर और उससे लगा मोरनी दोनो ही हरियाली से भरे पड़े है और यह क्षेत्र हरियाली के साथ – साथ पहाड़ी इलाके में भी है और यहां के दृश्य फिल्मसिटी के निर्देशकों को यहां फिल्मसिटी बनाने के लिए और मोह रहे है। निर्देशक यहां के दृश्यों को कैद करना चाहते है लेकिन यहां रुकने की कोई व्यवस्था न होने के कारण अच्छी   यह दृश्य कैद नहीं कर पाते थे।

पिंजौर की फिल्मसिटी 3 किलोमीटर के दायरे में 3 नेशनल हाईवे से जुड़ी होगी। इनमे पंचकूला शिमला हाईवे, पिंजौर बद्दी और पिंजौर बाईपास शामिल है। रेलवे लाइन भी इस फिल्मसिटी के बहुत करीब है। इस फिल्मसिटी के पास पहाड़ी  एरिया भी है जो यहां की वादियों को और सुंदर बनाता  है। Read Also 👉🏽 Hisar Airport का काम हुआ पूरा,जानिए कब से उड़ान भरनी होगी शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker