मनोरंजन
Trending

Simrat Kaur : जानिए ग़दर 2 एक्ट्रेस सिमरत कौर से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में

Simrat Kaur आजकल सुर्खियों में बनी हुई है। 11 अगस्त को  “गदर 2″फिल्म  रिलीज हो चुकी है. दर्शकों के द्वारा फिल्म को अत्यंत पसंद किया जा रहा है। जनता द्वारा फिल्म को भरपूर प्यार मिल रह है। इसी बिच सिमरत कौर का नाम भी सुर्खियों में है। लोगों को ग़दर 2 मूवी में  सिमरत कौर का मुस्कान के रूप में अभिनय काफी पसंद आ रहा है।  सनी देओल की बहुत लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी हुई है।
दर्शकों द्वारा सनी देओल व अमीषा पटेल को और उनकी मूवी “ग़दर 2” को भरपूर प्यार दिया जा रहा है.
ग़दर 2 में ही सनी देओल के  बेटे की बहू  का किरदार सिमरत कौर द्वारा निभाया गया है। सिमरत कौर की यह पहली बॉलीवुड डेब्यू है। कुछ समय पहले किसी अन्य फिल्म के कुछ सीन के कारण सिमरत कौर ट्रोल हुई थी।

Simrat Kaur : जानिए ग़दर 2 एक्ट्रेस सिमरत कौर से जुड़ी दिलचस्प किस्सों के बारे में
Simrat Kaur : जानिए ग़दर 2 एक्ट्रेस सिमरत कौर से जुड़ी दिलचस्प किस्सों के बारे में

कौन है सिमरत कौर?(simrat kaur biography)

Simrat Kaur  का जन्म 16 जुलाई 1997 को अमृतसर पंजाब में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। जैसे ही सिमरत कौर के स्कूली पढ़ाई समाप्त हुई उन्होंने बीएससी कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया।
वर्तमान में वह 26 वर्ष की हो चुकी हैं। सिमरत कौर को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था। सिमरत कौर ने ग्रेजुएशन के बाद मॉडलिंग भी शुरू की ।
अभी सिमरत अविवाहित हैं तथा उनके बॉयफ्रेंड की कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

साउथ की फिल्मों से की करियर की शुरुआत-

सिमरत कौर एक भारतीय अभिनेत्री हैं। जिन्होंने अपना डेब्यू साउथ की फिल्मों से किया। सिमरत मुख्य रूप से तेलुगु फिल्में करती हैं।
2017 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म “प्रेमाथो मी कार्तिक” से उन्होंने अपनी पहचान बनानी शुरू की।
दूसरी तरफ सिमरत को सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। वहां वे अपने वास्तविक जीवन के वीडियो व फोटो अपने चाहने वालों के साथ साझा करती रहती हैं। 2018 में उनकी “परिचयम” और “सोनी” नामक फिल्म में अभिनय किया। तेलुगू रोमांटिक थ्रिलर “डर्टी हरी” में उन्होंने मुख्य महिला का किरदार निभाया।  खुशखबरी हरियाण के इस जिले में बनेगी 60 एकड़ में फिल्मसिटी-

सिमरत कौर सोशल मीडिया-

सिमरत कौर सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती है। अपने चाहने वालो के दिल में जगह बनाए रखने के लिए  आए दिन अपने लाइफस्टाइल से जुड़े अपडेट साँझा करती  रहती  है। अपने फैंस के  लिए उनके इसी प्यार की वजह से इंस्टाग्राम पर फॉलोवर की संख्या 10 लाख के करीब है। अगर आप भी उनकी अदा के दीवाने हो तो सिमरत कौर के ” simratkaur_16″ इंस्टग्राम अकाउंट को फॉलो कर  सकते है।

विवाद में क्यों रही सिमरत कौर?

सनी देओल के चाहने वालों ने सिमरत कौर को फिल्म में लेने पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है। दर्शकों का कहना है, कि सिमरत कौर पहले बी ग्रेड फिल्म कर चुकी है तो उन्हें “ग़दर 2” फिल्म में क्यों लिया गया।
इसी का जवाब देते हुए अमीशा पटेल ने सिमरत कौर के कुछ पुरानी फोटो शेयर की। साथ ही साथ सिमरत कौर का बचाव भी किया। तथा दर्शकों से आवेदन किया कि वह सिनेमाघर में जाकर उनकी फिल्म ग़दर 2 देखें तथा बहुत सारा प्यार दे।

सिमरत कौर के म्यूजिक वीडियोस-

हेमंत संधू द्वारा निर्मित “बुर्ज खलीफा” में “लारा लप्पा” में भी सिमरत कौर को देखा गया। 2021 में सिमरत ने ‘‘तेरे बिन जिंदगी‘ नामक रोमांटिक सॉन्ग में भी अभिनय किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker