ऑटो

Royal Enfield Bullet 350 ने लॉन्च होते ही बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए,जानिए कीमत से लेकर सभी फीचर्स के बारे में

Royal Enfield Bullet 350 :  1 सितंबर 2023 को रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपनी नई बाइक Bullet 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च  किया है।रॉयल एनफील्ड वर्तमान में जाने-माने बाइक कंपनियों में से एक है। रॉयल एनफील्ड अपने बाइक के डिजाइन व स्टाइल के लिए famous है। यह न केवल युवाओं को बल्कि हर वर्ग के लोगों को अपना फैन बना  चुकी है।
हाल ही में इसने अपना नया मॉडल बुलेट 350 next generation  लॉन्च कर दिया है जिसने मार्केट में धमाकेदार एंट्री मारी है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की खासियत-New Bullet Features

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

 Royal Enfield Bullet 350 में अनेक खास फीचर्स जोड़े गए हैं। इस बुलेट में 349cc का सिंगल सिलेंडर है। साथ ही साथ एयर ऑयल कूल्ड इंजन प्रदान किया गया है। यह इंजन 20.02bhp का maximum power  और 27 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
बुलेट 350 के बारे में बताया जा रहा है कि अक्टूबर के अंत तक इसे यूरोप में भी लॉन्च किया जाएगा।

Royal Enfield Bullet 350
Royal Enfield Bullet 350

बुलेट 350 में जुड़ी है एलसीडी स्क्रीन-

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में एक LCD स्क्रीन , यूएसबी पोर्ट के साथ एक नया डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक नया हेंडलबार और एक स्विच गियर भी शामिल है ।
बाइक के टॉप वैरियंट में मेट ग्लास ब्लैक टैंक, कॉपर और गोल्ड के 3d बैच, ब्लैक आउट इंजन, कॉपर पीनस्ट्रीमिंग तथा कॉम्पोनेंट्स मिलते हैं।
बेस वेरिएंट में सिंगल चैनल ABS और रियर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। मिड रेंज में डुएल चैनल तथा यह रियल डिस्क ब्रेक से लैस है। Also Real Elvish Yadav Bio, Realname, Girlfriend, Family, Age, Networth

शुरू हो चुकी है बुकिंग-

रॉयल एनफील्ड ने 1 सितंबर से ही बुलेट 350 की बुकिंग की शुरुआत कर दिया है। सबसे खास बात यह है की बुकिंग के दो दिन बाद ही बाइक डिलीवर कर दी जाएगी ।
इस बाइक में कई कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं जैसे स्टैंडर्ड मेहरून, स्टैंडर्ड ब्लैक, मिलिट्री ब्लैक, ब्लैक गोल्ड और मिलिट्री रेड। Also Real : करोड़ो रुपए ख़र्च करके हरियाणा के इन रेलवे स्टशनों का होगा सौंदर्यीकर

जानिए बुलेट 350 की कीमत व आसान EMI-

Royal Enfield Bullet 350 next generation  के बेस वेरिएंट की कीमत 173562 रुपए है। मिड रेंजेस वेरिएंट की कीमत 197436 रुपए है। तथा टॉप वैरियंट का मूल्य ₹215801 रुपए है।
इस बाइक ने पूरे मार्केट में तहलका मचा दिया है। यदि आप इसे EMI पर लेना चाहते हैं तो ईएमआई की शुरुआत 1944/- प्रति माह से शुरू है। यह बाइक जावा 40 जैसी बाइक को टक्कर दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker