मनोरंजन

Elvish Yadav Biography : जानिए सिद्धार्थ यादव से Elvish Yadav बनने तक की पूरी कहानी के बारे में

Elvish Yadav Biography : जानिए सिद्धार्थ यादव से Elvish Yadav बनने तक की पूरी कहानी के बारे में

Elvish Yadav Biography : आजकल सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है। कुछ लोग सोशल मीडिया को मनोरंजन के साधन के रूप में देखते है तो कुछ लोग सोशल मीडिया का प्रयोग अपने सपनों को सच करने में करते है। एलवीश  यादव उन्हीं लोगों में से एक नाम है  जिसने  सोशल मीडिया के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई  है । जो हमेशा चर्चा का विषय बना रहता हैं तथा लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। आज हम इस लेख में एलविश यादव के व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन के बारे में चर्चा करेंगे।

Elvish Yadav Biography
Elvish Yadav Biography

एलविश यादव का जन्म और परिवार-

एल्विस यादव का जन्म 14 सितंबर 1997  में हुआ। एलविश यादव की माता का नाम सुषमा यादव है जो एक हाउसवाइफ है। उनके पिता का नाम राम अवतार यादव है जो पेशे से प्रोफेसर हैं। एलविश यादव की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम कोमल यादव है। एलविश यादव के एक बड़े भाई भी थे जो इस दुनिया में नहीं रहे। एलविश का वास्तविक नाम सिद्धार्थ यादव है। एलविश नाम उनके बड़े भाई द्वारा उन्हें दिया गया है। Elvish Yadav age की बात की जाए तो आने वाली 14 सितम्बर को 26 साल हो जाएगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
नाम एलविश यादव (सिद्धार्थ यादव )
जन्म 14 सितंबर 1997 ( रविवार )
 जन्म स्थान गुडगाँव, हरियाणा
धर्म हिंदू धर्म
पिता का नाम राम अवतार यादव
माता का नाम  सुषमा यादव
बहन का नाम कोमल यादव
कद (लगभग ) 5 फुट 11 इंच ( 180 cm )
वज़न (लगभग ) 70 किलोग्राम
 स्कूल एमिटी इंटरनेशनल स्कूल
 कॉलेज डीयू हंसराज कॉलेज , दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता B.com
 दोस्त विनय यादव , लोकेश कटारिया
 गर्लफ्रैंड का नाम कीर्ति मेहरा
 शादी अविवाहित
  नागरिकता भारतीय
 पेशा  यूटूबर , इन्फ्लुएंसर
 यूट्यूब चैनल नाम  Elvish Yadav
इंस्टाग्राम

 elvish_yadav

शौक   फिल्मे  देखना
कुल संपत्ति  10 करोड़ ( लगभग )

शिक्षा-

एलविश यादव बचपन से ही पढ़ाई में एक कुशाग्र बुद्धि बालक रहे है। इन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई गुरुग्राम के एमटी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम के साथ इन्होंने 94% अंक प्राप्त किया और दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में दाखिला प्राप्त किया ।
यही से इन्होंने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद से ही यूट्यूब पर इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की।

एलविश यादव ने अपने करियर का निर्माण कैसे किया?

एलविश यादव की शुरू से ही कॉमेडी में रुचि रही है । 25 वर्ष की उम्र से ही एलविश यादव प्रोफेशन के तौर पर यूट्यूब और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन गए।
इनके दो यूट्यूब चैनल है “एलविश यादव” और “एलविश यादव ब्लॉग्स ” दोनों चैनलों पर उनके 12M और 5 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं।
यूट्यूब के साथ-साथ यह क्लॉथिंग फाउंडर भी है। Elvish Yadav comedy video बनाते हैं। जो लोगों द्वारा बहुत पसंद की जाती है।
“एल्विस फाउंडेशन” नाम से इन्होंने एक एनजीओ का निर्माण भी करवाया है। जिसके तहत वे गरीब बच्चों को खाना, कपड़ा और बहुत सी चीज़े  प्रदान करते हैं। एलविश यादव के पास फॉर्च्यूनर और पोर्शे जैसी लक्जरी गाड़ियां हैं। गुरुग्राम में कई फ्लैट और वजीराबाद में चार मंजिला घर है। वही संपत्ति की बात की जाए तो  Elvish Yadav networth  लगभग 10 करोड़ रुपए है।

Elvish Yadav Biography
Elvish Yadav Biography

यूट्यूब की तरफ रुझान कैसे आया?

शुरू में तो एलविश सरकारी नौकरी करना चाहते थे। लेकिन कॉलेज के दौरान इन्होंने पूरा ध्यान यूट्यूब पर लगा दिया। बचपन से ही एलविश एक चंचल और शरारती बच्चे रहे हैं। अपनी विशेष हरियाणवी बोली से नए लोगों के साथ बहुत मजाक करते और कॉमेडी करके अपने दोस्तों को हंसाया करते।।
एक दिन उनके किसी दोस्त ने उनको सुझाव दिया कि तुमको कॉमेडी वीडियो बनाकर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपलोड करनी चाहिए। इस बात को दिल पर लेकर एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर पब्लिश कर दी। लोगों ने वीडियो को खूब पसंद किया।
2016 में एलविश यादव नाम से इन्होंने युटुब चैनल की शुरुआत की और अपना पहला वीडियो “टाइप आफ स्टूडेंट्स” के नाम से डाला।
जिससे लोगों ने अत्यधिक पसंद किया। अब इस यूट्यूब चैनल के 12 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। अब तक इन्होंने 182 वीडियो अपलोड की है । प्रत्येक वीडियो पर मिलियंस में व्यू आते हैं इस चैनल पर यह फनी वीडियो डालते हैं। Also Read जानिए Simrat Kaur की उम्र,लाइफस्टाइल,रिलेशनशिप के बारे में

*बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर बन चुके हैं एलविश यादव-

हाल ही में जिओ सिनेमा पर Big Boss OTT 2 में एलविश यादव आए। बिग बॉस लोगों में बहुत अधिक चर्चित रहता है।
बिग बॉस शो में प्रतियोगी के व्यक्तित्व और प्रतिभा को दर्शाया जाता है। एलविश यादव ने वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर बिग बॉस में प्रवेश किया था ।
लोगों को एलविश यादव का व्यक्तित्व अत्यंत पसंद आया। जिस तरह वे उन्हें सोशल मीडिया पर देखे जाते थे वैसे ही वह वास्तविक जीवन में भी है।
एलविश यादव ने घर में रहते हुए करोड़ों लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है। अपने ऐसे शालीन स्वभाव की वजह से ही सोशल मीडिया पर एलविश यादव छाए रहते हैं । उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उनकी आर्मी में तहलका मचा दिया है।

बिग बॉस ओट सीजन 2 के विजेता Elvish Yadav को 14 अगस्त 2013 को ट्रॉफी प्रदान की गई। ट्राफी के साथ-साथ 25 लाख का इनाम भी एलवीश यादव ने जीता है। यह सीजन जीतकर एलविश यादव ने इतिहास रच दिया है क्योंकि बिग बॉस के 17 सीजनों के इतिहास में आज तक कोई भी वाइल्ड कार्ड बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीता है।

एलविश यादव Elvish Yadav Instagram id-

 

View this post on Instagram

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

 

एलविश यादव यूट्यूब चैनल

 

Elvish Yadav Vlogs Channel-

 

एलविश यादव की बहन कोमल यादव की Instagram Profile –

 

View this post on Instagram

A post shared by Komal yadav (@lifewithkomal)

Elvish yadav’s girlfriend Kirti Mehrain-

 

View this post on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker