नौकरी

हरियाणा में सरकारी नौकरी के दोनों पेपर के 42 प्रश्न मिले एक जैसे – Cet Exam

Cet Exam : हरियाणा में CET परीक्षा पर हंगामा शुरू हो गया है। दरअसल हरियाणा में लगातार हुए सरकारी नौकरी के दोनों पेपर के 42 प्रश्न मिले एक जैसे। कल यानि 6 अगस्त को CET Exam group  57 का पेपर लिया गया था और आज ग्रुप 56 का पेपर लिया गया। जिन विद्यार्थियों ने  ग्रुप 56 का पेपर दिया वो आँखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे । उनको कहना है कि ग्रुप 56 के लगभग 42 प्रश्न 6  अगस्त को  हुए ग्रुप 57 के  पेपर से ही लिए गए है। ऐसे में विधार्थियों का HSSC और सरकार के खिलाफ रोष बढ़ गया है।

Cet Exam पर स्टूडेंट कर रहे हंगामा-

हरियाणा में प्रशासन की लापरवाही बढ़ती ही जा रही है। लगातार  दो दिन हुए पेपर में लगभग 42 प्रश्न एक जैसे मिलना कोई आम बात नहीं है। स्टूडेंट सरकारी नौकरी के सहारे ही अपने सपनो  को सच करने की सोचते है। ऐसे में प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवही असहनीय  ही। स्टूडेंट इस लापरवाही के विरुद्ध  हर मुमकिन कोशिश कर रहे है। ट्विटर पर सरकार के खिलाफ अभियान ट्रेंड कर  रहा है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
cet exam
cet exam

 

 

 

 

 

HSSC पर उठ रहे सवाल-

Haryana Staff Selection Commission (HSSC) परीक्षा करवाने में असफल रहा है, लगभग मई 2021 cet परीक्षा की अंतिम तिथि थी। लेकिन पिछले डेढ़ साल से परीक्षा के नाम पर बस  सुचना ही दी जा रही थी। महीने दो महीने करते-करते डेढ़ साल का समय निकल गया। ऐस में व्यवस्था पर सवाल उठना स्वाभाविक है। नियम के अनुसार देखा जाए तो विधार्थियो को परीक्षा के एक महीने पहले एडमिट कार्ड की सुचना मिल जानी  चाहिए लेकिन हरियाणा में कहीं भी नियमो का पालन नहीं हो रहा। हल ही में 5 और 6 अगस्त को होने वाले CET ग्रुप 56 और ग्रुप 57 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक महीने पहले आ जाने  चाहिए थे जिससे की स्टूडेंट परीक्षा के लिए आने-जाने की व्यवस्था कर  सके। लेकिन यहाँ भी लापरवाही दिखाते  हुए प्रशासन के द्वारा उचित समय पर एडमिट कार्ड से  संबधित कोई भी सुचना साँझा नहीं की गई। Read Also 👉🏽 खुशखबरी हरियाण के इस जिले में बनेगी 60 एकड़ में फिल्मसिटी-

कब मिली एडमिट कार्ड की सूचना-

शुरुआत में स्टूडेंट को  HSSC द्वारा  5 अगस्त और 6 अगस्त को cet  ग्रुप 56 और ग्रुप 57 की परीक्षा होने की सूचना मिली।  HSSC  के अनुसार 1 अगस्त तक स्टूडेंट के लिए  एडमिट कार्ड प्राप्त होने जाने चाहिए थे। 3 अगस्त का  पूरा दिन बीत जाने के बाद रात को एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाए गए। 3 अगस्त को एडमिट कार्ड तो उपलब्ध हो गए लेकिन एडमिट कार्ड में सिर्फ यह पता चल रहा था  कि परीक्षा में बैठ  सकते है। लेकिन अभी तक परीक्षा केंद्र  की जानकारी का पता नहीं चल पा रहा था। Read Also 👉🏽 विधार्थियों ने फ्री बाँटे गए टैब का सॉफ्टवेयर किया क्रैक,शिक्षा मंत्री ने सख़्त क़ानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिए –

स्टूडेंट ने कोर्ट में की याचिका दायर –

एडमिट कार्ड में  5 अगस्त और 6 अगस्त को cet  ग्रुप 56 और ग्रुप 57 की  परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रो की जानकारी ना होने के कारण स्टूडेंट ने 4 अगस्त को  याचिका दायर की। इसके साथ ही परिवार में सरकारी नौकरी न होने पर अंको में जो अतिरिक्त छूट दी  जाती है ,उसकी  निष्पक्ष जाँच की माँग को भी दायर याचिका में शामिल किया गया। याचिका पर अमल करते  हुए देर रात तक कोर्ट कार्यवाही चलती रही। आखिरकार  कोर्ट ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 5 अगस्त को होने वाली परीक्षा को स्थागित करने के आदेश दिए। इसके बाद HSSC द्वारा रात 12 : 3o बजे  5 अगस्त को होने वाली ग्रुप 56 की परीक्षा को कैंसिल करने की सुचना जारी की गई।  इसके साथ ही 5 अगस्त को  ग्रुप 57 के लिए होने वाली परीक्षा पर भी सुनवाई हुई जिसमे कोर्ट ने परीक्षा करवाने के मत में फैसला सुनाया। इसके साथ ही HSSC ने 6  अगस्त के दिन नोटिफिकेशन  जारी करते हुए सुचना दी कि 7 अगस्त के दिन CET  ग्रुप 56 की परीक्षा ली जाएगी। और आखिर में इन सब उलझनों के चलते दोनों परीक्षा में  42 प्रश्न एक जैसे होना भी HSSC की व्यवस्था में हुई लापवाही को दिखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker