बिज़नेस आईडिया

Top 10 स्टूडेंट के लिए गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस आईडिया Top 10 Village Business Ideas for Students

आज के समय में बहुत सारे बिजनेस ऐसे हैं जो स्टूडेंट के लिए गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस बन सकते है। आजकल पढ़ाई का खर्च बहुत बढ़ गया है। अगर किसी बच्चे के मां बाप गरीब हैं तो उनको तो अपने बच्चे की पढ़ाई पूरी करवाने में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है। लेकिन जैसे-जैसे महंगाई पढ़ने लिखने में बाँधा बनती जा रही है वैसे – वैसे स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के बहुत सारे नए business idea सामने आ रहे हैं। आज हम इन्हीं बिजनेस आइडिया के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से स्टूडेंट पैसा कमा सकता है।

Village Business Ideas for Students
Village Business Ideas for Students

1.ट्यूशन सेंटर

विद्यार्थी जीवन में सीखने और सिखाने का कर्म हमेशा बना रहना चाहिए। आजकल मां-बाप बचपन से ही अपने बच्चे की पढ़ाई को लेकर बहुत serious रहते हैं। मां बाप नर्सरी,यूकेजी से ही अपने बच्चों को ट्यूशन सेंटर भेजना शुरू कर देते हैं। अगर आप पढ़ाने में interested हो तो दिन के दो-तीन घंटे का समय निकालकर ट्यूशन सेंटर की शुरुआत कर सकते है ।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इन्वेस्टमेंट

अगर देखा जाए तो ट्यूशन सेंटर की व्यवस्था घर पर भी कर सकते हो। ट्यूशन सेंटर के लिए खुली और हवादार जगह का होना बहुत आवश्यक है । इसके साथ ही टेबल,कुर्सी, blacboard जैसे चीजों की व्यवस्था अपने बजट के हिसाब से कर सकते हो । आपके पास 15-20 बच्चों की संख्या है तो घर की छत इसके लिए बेहतर option रहेगा । हालांकि तेज धूप और बारिश से बचने की व्यवस्था करनी पड़ेगी। बच्चों की संख्या ज्यादा होने की स्थिति में अलग से जगह की व्यवस्था करनी पड़ सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो ब्लैकबोर्ड जैसी जरूरी चीजों के हिसाब से शुरुआत मे 2,000-3,000 हज़ार रुपए तक की इंवेस्टमेंट लगेगी।

कमाई

अगर कम से कम 20 बच्चों से 500 रुपए प्रत्येक के हिसाब से पढ़ाने की फीस लोगे तो फिर भी ₹10,000 महीने के आराम से कमा पाओगे

2.ऑनलाइन फॉर्म

ऑनलाइन फॉर्म का बिजनेस आइडिया student के लिए बेहतर option बन सकता हैं । आजकल आए दिन कोई न कोई नौकरी के recruitment निकलते रहते हैं । गांवों में हर इंसान इतना पढ़ा लिखा नहीं होता और ना ही गांव के लोग टेक्निकल चीजों में ज्यादा दिलचस्पी लेते। इसलिए ऑनलाइन फॉर्म की सुविधा बहुत कम होने की वजह से आप अपनी पढ़ाई जारी रखने के साथ-साथ ऑनलाइन फॉर्म का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप दिन के दो-तीन घंटे का समय निकालकर ऑनलाइन फॉर्म भरने का काम कर सकते हो ।

इन्वेस्टमेंट

ऑनलाइन फॉर्म भरने का business आप घर से ही कर सकते हैं । बस इसके लिए आपको कंप्यूटर, इंटरनेट,प्रिंटर,स्कैनर की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास ये चीजें नहीं है तो स्मार्टफोन से ही ऑनलाइन फॉर्म भरने का बिजनेस किया जा सकता है। स्कैनर ना होने पर फॉर्म के print out को ईमेल, whatsapp माध्यमों से ग्राहक को भेज सकते है। कुल मिलाकर 50,000 रुपए की इन्वेस्टमेंट से ऑनलाइन फॉर्म का बिजनेस शुरू किया जा सकता है।

कमाई

अगर कमाई की बात की जाए तो लगभग 100 रुपए फीस एक फॉर्म को भरने की ली जा सकती है।वही अगर पूरे महीने में 200 फॉर्म भी भर लोगे तो 20,000 रुपए महीने के आराम से कमा सकते हो ।

3.ब्लॉगिंग

ब्लॉगिंग बिजनेस आइडिया भी स्टूडेंट के लिए अच्छा ऑप्शन है। किसी भी टॉपिक के बारे में लिखित रूप में दी गई जानकारी को ब्लॉगिंग कहते हैं। अगर आप किसी भी विषय की जानकारी को स्पष्ट रूप से समझाने मैं कुशल है तो आप ब्लॉगिंग की दुनिया में सफल हो सकते हो।

ब्लॉगिंग कैसे करें

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको domain खरीदना होगा और उसके बाद blogger या wordpress पर अपनी वेबसाइट बनानी होगी। गूगल Terms & conditions  को अपनाते हुए वेबसाइट पर ब्लॉक पोस्ट करने होंगे। सब कुछ गूगल के अनुरूप होने पर आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा। अप्रूवल मिलने के बाद गूगल adsense के जरिए आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे जिससे कि वेबसाइट के द्वारा कमाई शुरू हो जाएगी। अगर आप ब्लॉगिंग में महारत हासिल कर लोगे तो महीने के लाखों रुपए आराम से कमा सकते हो।

4.यूट्यूब चैनल

आजकल यूट्यूब भी पैसा कमाने का अच्छा सोर्स बन चुका है। खास बात यह है कि इसमें  इन्वेस्टमेंट ना के बराबर होती है । यदि आप स्टूडेंट हो और दिन के दो-तीन घंटे काम करके कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते हो। तो यूट्यूब आपके लिए बिजनेस के तौर पर बेहतर option है। गूगल रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब पर पहले के कंपैरिजन में लगभग 70% अधिक लोग जुड़े हैं।
इसमे आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी टॉपिक पर वीडियो बना सकते हो जैसे- teaching,,career related,बुक review,न्यूज़ अपडेट आदि।

इन्वेस्टमेंट

अगर बिजनेस के शुरुआती दौर में हो तो स्मार्टफोन के जरिए भी अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हो । यदि आपके पास आर्थिक तंगी नहीं है तो वीडियो में प्रयोग होने वाले device जैसे कि कैमरा,माइक,कंप्यूटर जैसे चीजें खरीद सकते हो ।

5.एफिलिएट मार्केटिंग

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हो तो एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस आइडिया आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। सोशल मीडिया जैसे कि facebook,instgram,twitter प्लेटफार्म पर आपके अच्छे फैन फॉलोइंग है तो एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रुपए कमा सकते हो। यह पूरी तरह से ऑनलाइन बिजनेस आइडिया है। दिन के दो-तीन घंटे निकाल कर भी आसानी से इस काम को कर पाओगे।

इन्वेस्टमेंट

ऑनलाइन होने की वजह से इसमें इन्वेस्टमेंट ना के बराबर है। अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो भी स्मार्टफोन के जरिए आप एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस को कर सकते हो।

कमाई

एफिलिएट मार्केटिंग विज्ञापन करने का तरीका है जिसमें कंपनी ऑनलाइन लिंक के माध्यम से अपने उत्पाद या ऑनलाइन सर्विस सेवा के लिए विज्ञापन करवाती हैं। विज्ञापन का काम कंपनी किसी third person की सहायता से करवाती है। इस प्रकार third person के माध्यम से उपलब्ध कराए गए लिंक से अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन सर्विस या प्रोडक्ट को खरीदता है तो ऑनलाइन सर्विस या प्रोडक्ट के मूल्य का कुछ प्रतिशत हिस्सा कमीशन के रूप में third person को दिया जाता है। इस प्रकार लोगों द्वारा जितने ज्यादा उत्पाद या ऑनलाइन सर्विस आपके उपलब्ध करवाए गए लिंक से खरीदें जाएंगे उतने ज्यादा पैसे कमा पाओगे।

6.कंप्यूटर सेंटर

आजकल सारे काम डिजिटल होने लगे हैं। ऑनलाइन पढ़ाई, कंपनी के अकाउंट, कोर्ई presentation बनाना हो,ऑनलाइन बिजनेस जैसे कामों को करने के लिए कंप्यूटर की basic जानकारी होना बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसे में खास तौर पर कंप्यूटर सेंटर आपके लिए बेहतर बिजनेस आइडिया ऑप्शन हो सकता है। अपनी पढ़ाई जारी रखने के साथ-साथ दिन में दो-तीन घंटे का समय निकालकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। कंप्यूटर सेंटर पर बेसिक कोर्स जैसे MS-word,Powerpoint,MS-excel आदि कोर्स को सिखाने की service दे सकते हो। अगर आपके स्टूडेंट को कोर्स सर्टिफिकेट चाहिए होगा तो आपको पहले खुद को किसी सर्टिफाइड संस्थान से रजिस्टर करवाना होगा। आजकल बहुत सारे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफार्म है जहां से आप कंप्यूटर सेंटर के लिए खुद को रजिस्टर करवा सकते हो।

इन्वेस्टमेंट

कंप्यूटर सेंटर के लिए निश्चित ही आपको स्टूडेंट की संख्या के हिसाब से जगह,कंप्यूटर, इंटरनेट, कुर्सी, टेबल आदि फर्नीचर सामान की जरूरत पड़ेगी। सामान्यता 20 से 25 हज़ार रुपये एक कंप्यूटर की कीमत पड़ेगी, लेकिन अगर आप 10 -15 कंप्यूटर खरीदना चाहते हो तो किसी थोक विक्रेता से बात कर सकते हैं। ऐसे में थोक विक्रेता से सस्ते में कंप्यूटर पड़ जाएगा । ऐसे ही कुर्सी,टेबल,जैसे फर्नीचर समान के लिए भी थोक विक्रेता से contact कर सकते हो। वही इंटरनेट की बात की जाए तो लगभग 700 – 800 रुपए प्रति महीना के हिसाब से Airtel,Jio ‌जैसी कंपनियों की सेवाएं ले सकते हैं । कुल मिलाकर एक student को ट्रेनिंग देने के लिए 20,000 से ₹25,000 का खर्च आएगा।

कमाई

बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जो कंप्यूटर के बेसिक कोर्स की ही 15,000 से 20,000 रुपए फीस लेते हैं। वही अगर आप कम से कम 1500 से 2000 रुपए महीने के हिसाब से फीस लेते हो और अगर 20 स्टूडेंट भी जुड़े हैं तो बिजली – पानी, छोटे-मोटे खर्च निकालकर 20,000 से 25,000 हज़ार रुपए महीने के आराम से कमा सकते हैं ।

7.सेलिंग

आजकल दुनिया बहुत advance हो गई है। पहले के समय में टीचर द्वारा बनाए गए नोट्स स्टूडेंट के लिए पढ़ाई का एकमात्र जरिया होता था। इसके अलावा स्टूडेंट कहीं और से नोट्स की व्यवस्था नहीं कर पाते थे। आज के समय में अगर आप पढ़ाई में तेज हो तो अपने खुद के नोट्स बना कर बेच सकते हैं । Neut Notes, Indic Notes जैसी बहुत सारी वेबसाइट है जिनके द्वारा आप अपने नोट्स को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते हो। नोट्स बेचने के लिए सबसे पहले आपको इन वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा। खास बात यह भी है कि आप अपने हिसाब से नोट की कीमत decide कर सकते हैं। हालांकि वेबसाइट अपना कुछ हिस्सा काटकर बची हुई राशि आपको देती हैं ।

इन्वेस्टमेंट

नोट सेलिंग बिजनेस मैं इन्वेस्टमेंट ना के बराबर हैं क्योंकि नोट बनाने का काम आपको खुद से ही करना है। हालांकि इसमें समय बहुत लग जाता है लेकिन पैसे खर्च करने के हिसाब से investment ना के बराबर लगेगी।

कमाई

जितने ज्यादा नोट्स की बिक्री होगी उतनी ज्यादा कमाई कर पाओगे । अगर आपके नोट स्टूडेंट को informative लगते हैं तो पब्लिक स्पीक से ही आपका प्रमोशन भी हो जाएगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो उसकी नोट्स बिकने की संख्या के आधार पर ही अच्छी कमाई कर पाओगे।

‌8.‌ फ्रीलांसिंग

फ्रीलांसिंग बिजनेस आइडिया स्टूडेंट के लिए बेहतर ऑप्शन है। Fiverr, up work, naukari जैसी बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जिन पर अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं। फ्रीलांसिंग के जरिए लोग महीने के लाखों रुपए कमाते हैं । अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी है तो फ्रीलांसिंग से आप भी महीने के लाखों कमा सकते हो।

इन्वेस्टमेंट

फ्रीलांसिंग में इन्वेस्टमेंट ना के बराबर होती है। बस आपको फाइबर,अपवर्क, नौकरी जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर अपना फ्रीलांसिंग बिजनेस शुरू करना है।

कमाई

फ्रीलांसिंग में कमाई आपकी स्किल पर निर्भर करती हैं। फ्रीलांसिंग में आमतौर पर Digital Work जैसे कि वेब डिजाइनिंग,ब्लॉगिंग पोस्ट, कोडिंग जैसे कार्य किए जाते हैं।आप क्लाइंट की जरूरत के हिसाब से अपनी फीस वसूल सकते हैं। हालांकि जिस वेबसाइट के माध्यम से फ्रीलांसिंग करोगे वह वेबसाइट कमाई का कुछ percent हिस्सा अपने पास कमीशन के तौर पर रखते हैं।

9. कंपटीशन एग्जाम

किसी एजुकेशन सेक्टर के बिजनेस की सफलता के लिए उसका खुद के लिए विज्ञापन करना बहुत जरूरी होता है। सैकड़ों नए-नए एजुकेशन प्लेटफार्म आ चुके हैं। ऐसे में खुद की प्रतिष्ठा को बनाए रखना एजुकेशन सेक्टर में टिके रहने के लिए आवश्यक हो जाता है। Unacademy,Byju’s,Aakash,Utkarsh जैसे ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म द्वारा ऑनलाइन एग्जाम लिए जाते हैं तथा टॉप रैंकिंग में आने वाले बच्चों को इनाम के रूप में कुछ धन राशि दी जाती हैं। ऐसे में अगर आप पढ़ाई में तेज हो तो इन ऑनलाइन एग्जाम को देकर भी पैसे कमा सकते हो। खास बात यह है कि आमतौर पर इन एग्जाम का रजिस्ट्रेशन भी फ्री होता है।

कमाई

खुद की ब्रांड वैल्यू को बनाए रखने के लिए प्रमोशन के लिए कंपनियां ऑनलाइन एग्जाम करवाती हैं तथा नियमानुसार टॉप रैंकिंग में आए विद्यार्थियों को इनाम के रूप में कुछ धनराशि दी जाती जाती हैं। आमतौर पर रैंकिंग में टॉप आने वाले students को 1,00,000 से 5,00,000 लाख तक की धनराशि इनाम के रूप में दी जा सकती है ।

10.गेम्स

गेम का मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन गेम एंटरटेनमेंट का नया ऑप्शन बन गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में गेमिंग मार्केट 2022 के 2.8 बिलीयन डॉलर से 2025 तक 5 बिलीयन डॉलर तक पहुंच जाएगा। वहीं 2022 में लगभग 40 करोड़ लोग ऑनलाइन गेम खेलते थे । 2025 तक उनकी संख्या बढ़कर लगभग 50 करोड़ तक पहुंच जाएगी।अगर आपको कोडिंग का ज्ञान है तो अपनी पढ़ाई के साथ साथ गेम बनाने के प्रोजेक्ट पर काम करके पैसे कमा सकते हो। ध्यान देने वाली बात है कि आपको कोडिंग के लिए जरूरी भाषा जैसे C, C++,Java,Python,HTML, आदि भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए।

इन्वेस्टमेंट

गेम बनाने के लिए मुख्यतौर पर कंप्यूटर, इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी। अपने काम के हिसाब से लैपटॉप खरीद सकते हैं। लगभग 50,000 हज़ार रुपए में कोडिंग करने लायक लैपटॉप मिल जाता है। सस्ती कीमत के लिए विक्रेता से संपर्क करना बेहतर रहेगा। वही इंटरनेट की बात की जाए तो लगभग 500-600 रुपए महीने के हिसाब से Airtel, Jio जैसी कंपनियां इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवा देती हैं।

कमाई

गेम्स बनाने के बाद उसको प्ले स्टोर, IOS पर अपलोड कर सकते हैं ताकि लोग आसानी से आपके गेम को डाउनलोड कर सके। गेम पर विज्ञापन के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं या फिर खुद अपनी वेबसाइट पर गेम को अपलोड करके भी पैसा कमा सकते हैं। जिससे लोगों से गेम डाउनलोड करने के बदले में कुछ फीस वसूल कर पैसा कमा सकते हो।

स्टूडेंट के लिए जरूरी

हमने जो बिजनेस आइडिया आपके साथ साझा किए हैं इनको केवल पार्ट टाइम job की तरह ही अपनाये ताकी आपकी पढ़ाई बिजनेस की वजह से प्रभावित ना हो ।

निष्कर्ष

आज आपने टॉप 10 स्टूडेंट के लिए गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के बारे में जानकारी प्राप्त की है। हमारी टीम को पूरी उम्मीद है कि आप इन 10 बिजनेस में से कोई न कोई बिजनेस आइडिया खुद के लिए select कर लोगे। अगर फिर भी आपको बिजनेस से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए। Article को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

बिजनेस के लिए बेस्ट डिग्री कौन सी है?
12 वीं के बाद BBA ,MBA जैसे कोर्स बिज़नेस करने के लिए सही रहते है।

सबसे ज्यादा पैसा किस चीज से बनता है?
किसी कंपनी का CEO (chief executive officer),और airline पायलट बनने मे।

बिजनेस मैन के लिए कौन सी स्ट्रीम बेस्ट है?
commerce स्ट्रीम बिज़नेस मैन बनने के लिए सबसे बेस्ट स्ट्रीम है।

बिजनेस टिप्स क्या है?
बिज़नेस की पूरी जानकारी ले।
उसके फायदे नुकसान को समझे।
अपने बिज़नेस मार्किट को समझे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker