𝙏𝙧𝙚𝙣𝙙𝙞𝙣𝙜
Trending

Amrit Bharat Station Scheme: करोड़ो रुपए ख़र्च करके हरियाणा के इन रेलवे स्टशनों का होगा सौंदर्यीकरण

Amrit Bharat Station Scheme: भारत विकासशील देशों में से एक है। भारत के विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा अनेक योजनाओं को शुरू किया जा रहा है । उन्हीं में से एक है “अमृत भारत स्टेशन योजना”। इसी के तहत अब करोड़ो रुपए ख़र्च करके हरियाणा के इन रेलवे स्टशनों का होगा सौंदर्यीकरण। रविवार 6 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का शुभारंभ किया गया। योजना का शुभारंभ करते हुए मोदी जी बताया की आने वाल समय में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकरण पर जोर दिया जायेगा।

“अमृत भारत स्टेशन योजना” क्या है-

रविवार 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम को ऑनलाइन मंच पर लॉन्च किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है।लगभग 1300 रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाएंगे । सभी स्टेशनों का नवीनीकरण आधुनिकता के साथ होगा। भारतीय रेल व्यवस्था के एक नए अध्याय का प्रारंभ हो रहा है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
Amrit Bharat Station Scheme
Amrit Bharat Station Scheme

आधुनिक सुविधाएं देना प्राथमिकता-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर देते हैं और रेलवे लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन है।
प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने को प्राथमिकता दी है। इसी के तहत 1,309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ शुरू की गई। योजना के तहत पीएम मोदी 508 स्टेशनों के नवीनीकरण के लिए आधारशिला रखेंगे। Also Read हरियाणा में सरकारी नौकरी के दोनों पेपर के 42 प्रश्न मिले एक जैसे – Cet Exam

अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य-

1. स्टेशन भवनों का सुधार व नवीनीकरण
2. इंटरनल इंटीग्रेशन व यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना
3. आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान करना
4. स्थानीय कला व संस्कृति का फैलाव करना
5. स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करना
6. शहरों का एकीकरण करना।

“अमृत भारत स्टेशन योजना” का पहला चरण-

अमृत भारत स्टेशन योजना के लिए आवश्यक बजट जारी कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के 71 स्टेशनों को पहले चरण में शामिल किया गया है।
सबसे ज्यादा खर्च (460 करोड़) लुधियाना स्टेशन पर खर्च होंगे। चंडीगढ़ दिल्ली के रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का खर्च क्रमशः 436 व 371 करोड रुपए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का शुभारंभ कर दिया है।  जिनमें से 71 रेलवे स्टेशन उत्तरी रेलवे जोन के हैं।

हरियाणा के 15 स्टेशनों को किया गया सम्मिलित-

हरियाणा के 15 स्टेशन कालका ,अंबाला,यमुनानगर,हिसार,नरवाना,भिवानी,सिरसा, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, नारनौल,महेंद्रगढ़,रेवाड़ी,जींद , पटौदी, बहादुरगढ़ को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शामिल किया गया है। Also Read Ambedkar Awas Yojana के तहत सरकार देगी मोटी रकम

सर्वाधिक स्टेशन अंबाला मंडल के शामिल किए गए-

योजना में शामिल सभी स्टेशनों में उत्तरी रेलवे के अंबाला मंडल के सर्वाधिक 16 स्टेशन व लखनऊ मंडल के 15 स्टेशनों को शामिल किया गया है। अंबाला के डीआरएम ने बताया कि इससे यात्री आधुनिक सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker