योजना

Haryana Free Scooty Yojana 2023: हरियाणा सरकार ने शुरु की “मुफ्त स्कूटी योजना”,मिलेगी 50 हज़ार की राशि,जानिए कैसे करे आवेदन

Haryana Free Scooty Yojana 2023: हरियाणा सरकार प्रदेश वासियों के विकास हेतु अनेक कल्याणकारी कार्य कर रही है।महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं व बेटियों के विकास के लिए नई पहल उठा रही हैं।हाल ही में हरियाणा सरकार ने “मुफ्त स्कूटी योजना” के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिया है।हरियाणा सरकार द्वारा बेटियों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के लिए ₹50000 प्रदान किए जाएंगे।

Haryana Free Scooty Yojana
Haryana Free Scooty Yojana

क्या है “हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना” ?

हरियाणा सरकार ने प्रदेश की बेटियों के प्रोत्साहन हेतु हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना(Haryana Free Scooty Yojana 2023) की शुरुआत की है।जिसके तहत वे छात्राएं जो 12वीं कक्षा में उच्च अंक प्राप्त करेंगे उन्हें सरकार द्वारा उपहार के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी या ₹50000 दिए जाएंगे।Haryana Free Scooty Yojana का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को कॉलेज आने जाने के लिए स्कूटी प्रदान करना है, ताकि उनकी शिक्षा व उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सके। Also Read आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना का लाभ ऐसे उठाए –

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

योजना का लाभ पाने हेतु योग्यता/पात्रता-

•लाभार्थी हरियाणा का निवासी हो।

•लाभार्थी के पास दो पहिया वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

•लाभार्थी 18 वर्ष या उससे अधिक हो।

•आवेदक विवाहित ना हो।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज!!

• आवेदक की 10वीं 12वीं की मार्कशीट

• निवास प्रमाण पत्र

• श्रमिक माता व पिता तथा आवेदक का आधार कार्ड

• परिवार पहचान पत्र

• बैंक अकाउंट Statememt

• आय प्रमाण पत्र

• पहले से कोई भी वहां न होने का प्रमाण पत्र

• राशन कार्ड 

Also Read HKRN : सरकार ने की बड़ी घोषणा,हरियाणा कौशल रोज़गार निगम के कर्मचारियों के वेतन में होगा इजाफ़ा,जानिए किस आधार पर वेतन बढ़ाया जाएगा।

जानिए कैसे करें आवेदन?

1. (Haryana Free Scooty Yojana 2023)योजना का लाभ उठाने के लिए https://hrylabour.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2. सभी सूचनाओं को ध्यान पूर्वक पढ़कर ही apply करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker