बिज़नेस आईडिया

Business Ideas : गांव की महिलाओं के लिए कम बजट में होने वाले बिजनेस आइडिया Low Budget Business Ideas for Village Women

गांव की अपेक्षा शहर की महिलाएं अधिक जागरूक हो रही हैं। शहरी महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। शहर के मुकाबले गांव की महिलाओं की स्थिति संभवत भिन्न है। गांव की महिलाएं केवल घरेलू कार्य में अपना जीवन व्यतीत कर देती हैं। परंतु वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि गांव की महिलाएं भी घरेलू कार्यों से निकल कर आगे बढ़ना चाहती है। गांव की महिलाएं selfdependent बनना चाहती हैं। गांव की वह सभी महिलाएं जो शिक्षित हैं, वे शिक्षा के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त कर लेती है। परंतु वह महिलाएं जो अपने जीवन में कुछ करना चाहती है, आत्मनिर्भर बनना चाहती है, लेकिन कम पढ़ी लिखी हैं वे अत्यंत परेशानी में आ जाती है। ऐसी महिलाओं के लिए हम अनेक Business Idea लाए हैं। जो कम बजट में किए जा सकते हैं ताकि वह सभी ग्रामीण महिलाएं जो कम पढ़ी लिखी है , कम बजट होने के कारण कुछ कर नहीं पा रही वे आत्मनिर्भर बन सकें। सभी महिलाएं फिर चाहे वह शहर की हो या गांव कि उन्हें सपने देखने तथा उन्हें पूरा करने का हक है। तो आइए जानते है कि गांव की महिलाओं के लिए कम बजट में होने वाले Business Idea कैसे शुरू करें ?

ladies business ideas
ladies business ideas

1.सिलाई

यदि आपकी रूचि सिलाई करने में है तो  सबसे अच्छा बिज़नेस सिलाई का है। सिलाई एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें व्यक्ति की क्षमता अनुसार कमाई होती है। पूंजी प्राप्त करने के लिए सिलाई कौशल उपयुक्त है । जिसमें आप अपने घर बैठे-बैठे कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस में निवेश के रूप में केवल मशीन चाहिए। अन्य लोगों को भी इस बिज़नेस में शामिल किया जा सकता है। जिसके बाद सारा कार्य आपके कौशल का होता है। यदि आपको professional बनना है तो आप सिलाई का कोर्स करके डिग्री प्राप्त कर सकते हैं ताकि आप अपने कार्य में अच्छा प्रदर्शन करें। यदि गांव की महिला कम बजट में बिज़नेस करना चाहती हैं तो सिलाई का option अच्छा है। गांव की महिला के लिए यह एक अच्छा आइडिया है क्योंकि यह काम है अपने घर पर बैठकर कर सकती है। जितनी देर चाहे उतनी देर कर सकती है तथा जितना समय उसने अपना दिया हैं उतनी ही उसे पूंजी प्राप्त होगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
सिलाई के बिज़नेस के लिए जरूरी चीज़े सिलाई मशीन,धागा, कार्य अनुसार जगह।
              खर्च कम से कम  5,000 – 10,000 रुपए।

2. ब्यूटी पार्लर

वर्तमान समय में महिलाएं हो या पुरुष सभी सुंदर दिखना चाहते हैं। सजना, सवरना व सुंदर दिखना महिलाओं को अत्यंत प्रिय होता है । वे सभी महिलाएं जो कम बजट में बिजनेस करना चाहती हैं उनके लिए ब्यूटी पार्लर एक अच्छा option है। सभी अच्छा दिखना चाहते हैं जिस कारण ब्यूटी पार्लर की demand अधिक तेजी से बढ़ रही है। महिलाएं अपने घर में भी ब्यूटी पार्लर खोल कर पैसे कमा सकती हैं। निवेश के नाम पर केवल मेकअप की सामग्री लानी पड़ेगी। लोगों के घर पर जाकर भी उनका मेकअप कर सकते हैं ऐसा करने से उनका प्रचार-प्रसार अधिक होगा। ज्यादातर महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का काम तो आता ही है । यदि नहीं भी आता तो 6 महीने का कोर्स करके सीख सकती हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो सुंदर दिखने की चाह में कितनी भी पूंजी खर्च कर सकते हैं । शादी जैसे कार्यक्रमों में महिलाएं लाखों कमा सकती हैं।

 ब्यूटी पार्लर के बिज़नेस के लिए जरूरी चीज़े ब्यूटी पार्लर के लिए जगह ,ब्यूटी सामान ,कुर्सी ,आईना आदि।
खर्च कम से कम 20,000- 25,000 रुपए।

3. टिफिन सेवा

भारतीय खाना विश्व भर में प्रसिद्ध है। प्रत्येक भारतीय महिला खाना बनाने में निपुण होती है। हमारी माताएं, बहने सभी बहुत ही स्वादिष्ट भोजन बनाती है । इसीलिए वे महिलाएं जो कम बजट में अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं टिफिन सेवा की शुरुआत कर सकती हैं। आप अपने घर में भोजन तैयार करके उसे किसी स्कूल, कॉलेज, या किसी ऑफिस के पास supply कर सकते हैं। जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। आप अपना टिफिन सेंटर शुरू कर सकते हैं। जहां पर आप मजदूरों को दोपहर का भोजन supply कर सकते हैं। यह कम बजट में होने वाला सबसे अच्छा बिजनेस है। जिसमें आप लोगों को स्वस्थ व स्वच्छ भोजन की सेवा देकर अचे पैसे कमा सकते हो।

 टिफ़िन सेवा के बिज़नेस के लिए जरूरी चीज़े  खान बनाने के लिए ईंधन,जगह ,खाने पिने का सामान , टिफ़िन बॉक्स ,कामगार आदि।
खर्च कम से कम 10,000 – 15,000 रुपए।

4. मनिहारी

वर्तमान समय में महिलाएं कम बजट के अनेक बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जिससे वे पैसे कमा सकते हैं। घर पर बैठे बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं। जिसका उत्तम विकल्प मनिहारी का बिजनेस है । महिलाएं सभी प्रकार के कॉस्मेटिक अपने घर से बेच सकती है। जिससे गांव की अन्य महिलाओं को शहर नहीं जाना पड़ेगा। आपको पूंजी की प्राप्ति होगी। गांव की महिलाएं घर बैठे बैठे dependent बन सकती है। अगर मनिहारी का समान सीधा थोक विक्रेता से लोगे तो ज्यादा पैसे कमा पाओगे।

मनिहारी के बिज़नेस के लिए जरूरी चीज़े दुकान के लिए जगह , मनिहार का सामान।
खर्च कम से कम 20,000- 30,000 रुपए।

5. सूट-साड़ी की दुकान

गांव के लोग कपड़े खरीदने के लिए आम तौर पर शहर जाते हैं । यदि आप कम बजट में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप सूट साड़ी की दुकान खोल सकते हैं। गांव की महिलाओं के लिए यह एक बेहतर विकल्प है। जिससे बड़ी मात्रा में मुनाफा कमा सकती है । अपने घर में ही दुकान खोल सकती है या फिर किसी दुकान को rent पर ले सकती है। जहां पर गांव के लोग ज्यादा से ज्यादा आए।खासतौर दुकान वह करे जहाँ कोई महिला कॉलेज है ताकि आपकी बिक्री का chance बढ़े।

 सूट-साड़ी के बिज़नेस के लिए जरूरी चीज़े जगह ,सूट -साड़ी ,कार्य के अनुसार कामगार आदि।
खर्च कम से कम 50,000- 70,000 रुपए।

6. ट्यूशन सेंटर

गांव की महिला कम बजट के बिजनेस के लिए ट्यूशन सेंटर खोल सकती है। यदि वें माध्यमिक स्तर तक भी पड़ी है तो भी एक से कक्षा 6 तक के बच्चों को आसानी से पढ़ा सकती है। वर्तमान समय में ट्यूशन सेंटर की मांग तेजी से बढ़ रही है। गांव की महिलाएं छोटे से कमरे में या अपने घर पर भी छोटे बच्चों को पढ़ा सकती हैं। जिससे वो महीने में हजारों की कमाई कर सकती हैं।

 ट्यूशन सेंटर के  बिज़नेस के लिए जरूरी चीज़े पढ़ने के लिए जगह ,टेबल या कुर्सी ,ब्लैकबोर्ड आदि।
खर्च कम से कम 5,000 – 8,000 रुपए।

7. अचार बनाना

कम बजट के बिजनेस में सबसे अच्छा विकल्प है अचार बनाना। जिससे गांव हो या शहर प्रत्येक housewife बहुत अच्छे से बना सकती है। बड़े-बड़े शहरों में अचार अच्छी खासी मांग में बिकता है। जिससे ग्रामीण महिला एक अच्छा व्यवसाय बना सकती हैं। अपने घर पर ही अचार बनाकर सप्लाई कर सकती हैं । अचार आम ,निम्बू ,गाज़र ,हरी मिर्च अदि बहुत से चीजों का बनता है। अचार बनाने के लिए आवश्यक सामान जैसे कि तेल, शूप,धनिया,मिर्च,गर्म -मसाले, आसानी से मिल जाता है।

अचार के बिज़नेस के लिए जरूरी चीज़े तेल, शूप,धनिया,मिर्च,गर्म -मसाले,अचार सम्बंधित खाद्य पदार्थ आदि।
खर्च कम से कम 5,000 – 10,000 रुपए।

8. कसरत व योगा सेंटर

कसरत व योग सेंटर कम बजट में एक अच्छा बिजनेस है। गांव में वृद्धजनों तथा बच्चों को योग व कसरत सिखा कर महिलाएं अच्छी खासी कमाई कर सकती है। आजकल बीमारियो का खतरा बढ़ता जा रहा है तथा इलाज में पैसे भी बहुत लग जाते है। इसी वजह से लोग खुद को fit रखने की ओऱ पूरा ध्यान दे रहे है। इस प्रकार गांव में योगा सेंटर प्रारंभ करना कमाई का एक अच्छा साधन न सकता है। जिससे लोग स्वस्थ रहेंगे और आपका बिजनेस चलता रहेगा।

कसरत व योग सेंटर के बिज़नेस के लिए जरूरी चीज़े सेंटर के लिए उचित जगह,मैट, डम्बल, कसरत मचने आदि।
खर्च कम से कम  80,000 – 1,00,000 रुपए।

 

9. बेकरी

बेकरी की शुरुआत बिजनेस के रूप में देखी जा सकती हैज़। सुबह सुबह लोग कुछ हल्का खाना पसंद करते है। ऐसे में बेकरी का बिज़नेस फायदेमंद हो सकता है, जिसमें केवल आपके हाथ के स्वाद की आवश्यकता होती है। आजकल हर छोटे बड़े अवसर जैसे बर्थडे , एनिवर्सरी पर केक काटा जाता है। गांव में बेकरी खोलने से लोगों को शहर नहीं जाना पड़ेगा। आप अच्छी पूंजी प्राप्त कर सकते हैं। यदि केक बनाना नहीं आता तो आप ऑनलाइन केक बनाना सीख सकते हैं। तथा अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

बेकरी के बिज़नेस के लिए जरूरी चीज़े पर्याप्त जगह, मशीन, कामगार ,कच्चा माल ( चीनी,मैदा ,बेकिंग सोडा आदि )
खर्च कम से कम 70,000 – 1,00,000  रुपए।

 

10. डिजाइनर लेस बनाकर

डिजाइनर लेस बनाकर भी आप छोटे स्तर पर कम बजट के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। सूट, साड़ी में शीशे, गोटे, घुंगरू जैसी डिजाइनर लेस लगाकर पैसे कमाए जा सकते हैं। घर से शुरुआत कर सकते हैं। जब कमाई होने लगे तो गांव में ही दुकान खोलकर कारीगरों से काम कराया जा सकता है। जो पूंजी प्राप्ति का एक अच्छा साधन है।

डिजाइनर लेस के बिज़नेस के लिए जरूरी चीज़े सजवटी  सामान (शीशे ,गोटे ,घुंगरू ,चमकदार रेशमी कपड़ा ),जगह ,कार्य अनुरूप कामगार।
खर्च कम से कम 5,000 – 7,000 रुपए।

 

11. इवेंट प्लैनिंग

इवेंट प्लैनिंग एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आपको नियमित रूप से पूंजी प्राप्त हो सकती है। गांव की महिला प्लानिंग मैनेजर के रूप में कार्य कर सकती है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे अपने आस-पड़ोस के कार्यक्रमों में उपयोग किया जा सकता है जैसे शादी, birthday, एनिवर्सरी पर किया जा सकता है। छोटे स्तर पर गांव में से धीरे-धीरे शहरों में करने से आपका बिजनेस तेज़ गति प्राप्त कर सकता है। इसमें केवल आपको अपनी योजनाओं के ऊपर ध्यान देना होता है। जितने अधिक लोगों को आपकी योजनाएं पसंद आएगी आपका बिजनेस उतना ही बढ़ेगा। कम बजट में यह एक अच्छा बिज़नेस है।

 

12. सलाहकार

यदि आप अपनी बौद्धिक क्षमता के आधार पर बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा विकल्प है,सलाहकार। किसी भी प्रकार की सलाह में विशेषज्ञ हैं जैसे पारिवारिक समस्या, शादी संबंधी, आजीविका संबंधी। तो आप अपनी सलाह के बदले पैसे कमा सकते हैं । केवल एक कमरे की आवश्यकता होगी जिसमें आप लोगों की problem सिर्फ फ़ोन पर बात करके सुलझा पाएंगे। इस प्रकार सलाहाकार के बिज़नेस में ना  के बराबर इन्वेस्टमेंट लगेगी।

13.वौइस् आर्टिस्ट

अगर आप वौइस् आर्टिस्ट है तो इस हुनर से भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है ।आप घर बैठे मोबाइल फोन से पैसे कमा सकते हैं। अनेक ऐसे ऑडियो lestioning ऐप है जिनमें ध्वनि कलाकार की आवश्यकता होती है। इन ऐप पर अपनी प्रोफाइल बनाकर धीरे-धीरे व्यवसाय की शुरुआत तो सकते हैं। इस  बिज़नेस में भी इन्वेस्टमेंट ना के बराबर होती है।

 

निष्कर्ष

उम्मीद है हमारे द्वारा गांव की महिलाओं के लिए कम बजट में होने वाले बिजनेस आइडिया की साँझा की गई जानकारी पसंद आई होगीऔर बताये गए बिज़नेस आईडिया में से कोई बिज़नेस आईडिया खुद के लिए select कर पाओगे। अगर हमारे लिए किसी बिज़नेस को लेकर आपका सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताए। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

महिलाओँ  के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

किराने की दुकान
कुकिंग क्लासेस.
गिफ्ट स्टोअर
झुंबा क्लासेस
योगा क्लासेस
डान्स क्लासेस

सबसे सस्ता और टिकाऊ बिजनेस कौन सा है?

सब्जी बेचने का बिज़नेस
नाश्ते की दूकान
कंटेंट बनाने का बिज़नेस
फल का बिजनेस
जैविक खेती
नारियल पानी का बिजनेस
हेल्थ ड्रिंक का बिज़नेस

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें?

पैकिंग का काम
यूट्यूब वीडियो बनाना
अगरबत्ती बनाने के व्यापार
अपना खुद का ब्लॉग शुरू करें
कंटेंट राइटिंग

खुद का रोजगार कैसे करें?

बिजनेस आईडिया को चुनें
बिजनेस प्लान बनाएं
बिज़नेस के लिए पैसे का इंतज़ाम करे
जगह के बारे में सोचें
मार्केटिंग प्लानिंग करे
बिजनेस का स्ट्रक्चर तय करें
ज़रूरी लाइसेंस एवं टैक्स रजिस्ट्रेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker