हरियाणा न्यूज़

Haryana News : हरियाणा के DGP बोले -अब घटना की जानकारी देते समय व्यक्ति से उसके बारे में नहीं पूछा जाएगा,पढ़िए पूरी ख़बर

Chandigarh News : पुलिस कमिश्नर कार्यालय फरीदाबाद सेक्टर 21 में कानून व्यवस्था की समीक्षा करने पहुंचे हरियाणा पुलिस महानिदेशक।शुक्रवार को फरीदाबाद पहुंचते ही उन्होंने सम्मानजनक सलामी ली। DGP Shatrujeet Kapur के साथ ही एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह तथा CP राकेश भाई भी मौजूद रहे। 

Haryana News
Haryana News

“सेफ सिटी परियोजना” की हुई शुरुआत-

डीजीपी ने कहा कि, “हरियाणा पुलिस की पहली प्राथमिकता महिला सुरक्षा है”। महिला सुरक्षा की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए सेफ सिटी परियोजना(Haryana Safe City Project) शुरू की गई है। जिसके तहत महिलाओं के साथ-साथ आम जन भी 112 पर डायल कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 112 पर रजिस्ट्रेशन होने के से पुलिस के पास आपका सारा स्थाई डाटा Available हो जाएगा। इसी प्रकार किसी भी आमजन को पुलिस की एकदम जरूरत पड़े तो पुलिस कम से कम समय से में उसकी हेल्प कर पाएगी। Also Read Haryana News : हड़ताली क्लर्कों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने मुख्य शर्तो को दी मंजूरी

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

डायल 112 की सुविधा शुक्रवार से ही लागू कर दी गई है। 112 का पंजीकरण होकर सारा डाटा पुलिस के पास अपने आप फीड हो जाएगा।

कोई doubt की कंडीशन आते ही पुलिस बिना नाम, पता या मोबाइल नंबर के कम से कम समय में पहुँच  कर मदद के लिए तैयार मिलेगी। पुलिस का रिस्पांस टाइम कम होगा।

हरियाणा में बढ़ी महिला सुरक्षा-

डीजीपी के बयानों के आधार पर देखा जा रहा है की घटना होने से पूर्व ही पुलिस मदद को पहुँच जाएगी।

इससे महिलाओं को सुरक्षा पर सीधा  फायदा रहेगा। डीजीपी ने मीडिया से वार्तालाप के दौरान बताया कि राज्य में सेफ सिटी परियोजना लगाने का मुख्य उद्देश्य ही महिलाओं की सुरक्षा है।इससे महिलाएं अपने आपको अपने कार्यालय, शैक्षिक संस्थानों तथा सार्वजनिक परिवहन में पूर्ण रूप से सुरक्षित महसूस कर सकेंगे।

महिलाओं में सुरक्षा भावनाओं को बढ़ाने के लिए ही कई योजनाएं बनाई गई है। रात के समय यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही Ola, Uber या ऑटो चालकों का डाटा इकट्ठा किया जाएगा।

देर रात को यात्रा करने वाली महिलाएं 112 पर खुद का रजिस्ट्रेशन करवा कर खुद को सेफ कर सकती हैं। इसे स्थाई रूप से उनकी  यात्रा के दौरान कोई भी महिला असुरक्षित महसूस करने पर वाहन चालक का फोटो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 112 पर send कर सकती है।इससे पुलिस को पता चल जाएगा कि महिला कहाँ  यात्रा कर रही है तथा पुलिस आसानी से महिला से कांटेक्ट कर पाएगी। Also Read HKRN : सरकार ने की बड़ी घोषणा,हरियाणा कौशल रोज़गार निगम के कर्मचारियों के वेतन में होगा इजाफ़ा,जानिए किस आधार पर वेतन बढ़ाया जाएगा।

अब ऑटो चालकों का पूरा रिकॉर्ड होगा पुलिस के पास-

पहले पुलिस के पास ऑटो का कोई रिकॉर्ड या बायोडाटा नहीं होता था। लेकिन अब डीजीपी ने कहा है कि प्रदेश के संपूर्ण ऑटो यूनियन से बात करके सारा डाटा कलेक्ट किया जाएगा। तथा अब ऑटो ड्राइवर को अपने बायोडाटा ऑटो पर लगाकर चलना होगा।ताकि महिला खुद को सुरक्षित महसूस कर सके तथा जरूरत पड़ने पर फोटो खींचकर पुलिस को भेज सके।

अपराधों को नियंत्रित करने के लिए ‘बीट सिस्टम’ को किया जाएगा मजबूत-

डीजीपी ने कहा है कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बीट सिस्टम को मजबूत किया जाना आवश्यक है।इसके जरिए ग्राम पहरी तथा शहरों के वार्ड प्रहरी उसके क्षेत्र में रहने वाले हर व्यक्ति पर नजर रख पाएंगे। इससे यह लाभ होगा कि आम जनता को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक भी कर पाएंगे तथा नशा तस्करों पर सख्ती कसी जाएगी।

भ्रष्ट अधिकारियों के लिए अपनाई जाएगी “जीरो टॉलरेंस पॉलिसी”-

डीजीपी ने कहा कि जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के जरिए भ्रष्ट अधिकारियों को रोका जाएगा तथा अच्छे ईमानदार कर्मचारी को प्रोत्साहन दिया जाएगा।अधिकारियों को इसके जरिए बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। अगर कोई भी अधिकारी रिश्वत लेता पाया गया या किसी पॉलिसी के नाम पर लुटता नजर आया तो वह इसकी सूचना 1800 180 2022(haryana police news today) पर दे सकता है। Hand to hand action लिया जाएगा।।

दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस को किया जाएगा विशेष रूप से प्रशिक्षित

प्रत्येक जिले के पुलिस कर्मियों को विशेष तरीके से प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि बिना अत्याधुनिक हथियारों के प्रयोग हुए किसी भी देंगे को सुरक्षित सुलझा पाए।इससे अर्ध सैनिक पुलिस पर निर्भरता भी कम हो जाएगी। एंटी सोशल एलाइनमेंट से निपटने को स्पेशल टीम बनाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker