हरियाणा न्यूज़

Haryana Roadways :हरियाणा के इन जिलों में बाढ़ के कारण बंद पड़ीं सेवा हुई फिर से शुरू

रोडवेज बसों की हुई फिर से शुरुआत

मनाली , शिमला, पटियाला, दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू

पिछले दिनों लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सभी को यातायात में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। परंतु इतने दिनों बाद भारी बारिश के बाद बाढ़ तथा पानी के जमाव के कारण बंद किए गए सभी रूटों पर Haryana Roadways बस सेवा शुरू कर दी गई है। लगभग 2 सप्ताह तक कई रूट बंद थे, जैसे : शिमला, पटियाला ।इन रूट पर अब सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है। दिल्ली में भी बस सर्विस फिर से आईएसबीटी तक शुरू कर दी गई है।

क्यों बंद करनी पड़ी थी बस सेवा

मौसम वैज्ञानिकों की जानकारी व पूर्व अनुमान के अनुसार 7-8 जुलाई को संपूर्ण उत्तर – भारत व पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका थी। जिसके कारण सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा । कई स्थानों पर बाढ़ आई, जिसके बाद शिमला, मनाली व पंजाब के कुछ शहरों के सभी रूट बंद कर दिए गए ।
दिल्ली में भी बस आईएसबीटी की जगह बहालगढ़ से वापस लौटने लगी। इसी कारण यमुनानगर बस डिपो को पटियाला और शिमला रूट पर भी शुरू कर दिया गया। अब दोनों रास्तों पर रोडवेज बस सर्विस शुरू कर दी गई है। मनाली के लिए यमुनानगर से मंडी तक शुरू हो गई है। Haryana Roadways के इन  रूट पर यातायात  शुरू होने का संदेश सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है ।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

दोबारा चालू किए रूटों पर बसों का समय

यमुना नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण  आई बाढ की वजह से परिवहन सेवा पूरी तरह से बंद हो गए थी। लोगो के घरो तक पानी घुस गया था।  लेकिन अब जैसे ही बाढ़ से रहत मिली है  तो प्रशासन ने भी बिना किसी देरी के बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया  है। इसी क्रम में  बिना लापरवाही किए बसों के रूट  की समय सारणी भी  जारी कर दी गई है।

रूट – समय
शिमला – 5.30, 6.30, 7.00
मनाली – 7.20
पटियाला – 8.00
कांगड़ा – 8.10
अमृतसर – 13.40
दिल्ली– 3.50, 4.20, 5.00, 5.30, 5.50, 6.00, 6.30, 7.00, 7.25, 7.55, 8.3, 9.00, 9.30, 9.50, 10.30, 11.00, 11.40, 12.40, 13.25, 14.00, 14.30, 15.30, 16.10, 17.00, 18.30, 21.00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker